TRENDING TAGS :
राष्ट्र विरोधी टिप्पणी करने वाले छात्र को आईआईएमटी ने किया निलंबित
नॉलेज पार्क तीन स्थित आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज ने अपने ट्वीटर यूजर आईडी के माध्यम से पुलमावा की घटना के बारे में राष्ट्र विरोधी टिप्पणी करने वाले एमबीए के एक कश्मीरी छात्र इस्फॉक अहमद ख्वाजा को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
नोएडा : नॉलेज पार्क तीन स्थित आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज ने अपने ट्वीटर यूजर आईडी के माध्यम से पुलमावा की घटना के बारे में राष्ट्र विरोधी टिप्पणी करने वाले एमबीए के एक कश्मीरी छात्र इस्फॉक अहमद ख्वाजा को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके अलावा कॉलेज प्रबंधन ने गौतमबुद्धनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। 16 फरवरी को कॉलेज प्रबंधन के नोटिस में आया था कि उक्त छात्र ने अपने ट्वीटर एकाउंट से कश्मीर के संबंध में राष्ट्र विरोधी टिप्पणी की है। कॉलेज प्रबंधन तुरंत हरकत में आ गया।
ये भी देखें :सीपीआर प्रशिक्षित व्यक्ति बचा सकता है हृदयाघात से पीड़ित व्यक्ति का जीवन: डॉ. मुकुल
आईआईएमटी कॉलेज समूह के चीफ प्रॉक्टर डॉ. संजय पचौरी ने बताया कि प्रबंधन ने इस्फॉक को तुरंत कॉलेज में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। छात्र कॉलेज में उपस्थित तो नहीं हुआ लेकिन उसने अपने फेसबुक एकाउंट के माध्यम से यह बताया कि उसकी किसी हैकर ने उसकी आईडी हैककर उक्त टिप्पणी की है। इस पर कॉलेज ने उसको निर्देशित किया कि अगर उसकी बात में सत्यता है तो वह कश्मीर के स्थानीय पुलिस थाने में इस आशय की तुरंत एफआईआर दर्ज कराए और एफआईआर की प्रति कॉलेज प्रबंधन को प्रेषित करे।
ये भी देखें :आयुष्मान भारत के तहत पांच लाख रूपए तक का हो सकता है इलाज: सिद्धार्थ नाथ सिंह
डॉ. पचौरी ने बताया कि छात्र ने प्रबंधन को अब तक एफआईआर की प्रतिलिपि उपलब्ध नहीं कराई है। लिहाजा कॉलेज प्रबंधन ने छात्र को निलंबित कर दिया है और सात दिनों के अंदर जांच समिति के समक्ष उसको अपना पक्ष रखने को कहा है। ऐसा न करने पर प्रबंधन उसके खिलाफ और सख्त कार्रवाई करने को मजबूर होगा। इसके अलावा प्रबंधन ने गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी को पत्र लिखकर इस मामले की जांच करने और छात्र के दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध किया है l उन्होंने कहा कि आईएमटी कॉलेज समूह किसी भी तरह की राष्ट्र विरोधी गतिविधि का हमेशा से विरोध करता रहा है, इसलिए वह पुलिस प्रशासन से भी इस तरह का मैसेज करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध करता है।