TRENDING TAGS :
यूपी: बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लापरवाही करने वालों पर होगी दंडात्मक कार्यवाही
यूपी के सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी कीमत पर बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में जनधन और पशुहानि नहीं होनी चाहिए।
लखनऊ: यूपी के सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि विभाग के सचिव एवं विशेष सचिव स्तर के अधिकारी तत्काल बाढ़ से प्रभावित जिलों का दौरा कर प्रारंभ कर दें और जनता की आवश्कतानुसार सुरक्षा और अन्य सुविधाओं को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी कीमत पर बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में जनधन और पशुहानि नहीं होनी चाहिए। धर्मपाल सिंह ने निर्देश दिया कि यदि कहीं से भी जनहानि और जनता को हुई असुविधा की जानकारी प्राप्त होगी तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें ... बाढ़ मुद्दे पर कांग्रेस ने लगाया आरोप, कहा- जिम्मेदारियों से भाग रही सरकार
उन्होंने कहा कि बाढ़ से संबंधित बुलेटिन सिंचाई विभाग की वेबसाइट पर प्रत्येक दिन उपलब्ध कराया जाएगा, जिस पर सभी जिलों की बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
सिंचाई मंत्री सिंह ने गुरुवार (13 जुलाई) को बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों की समस्या और अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्ध कराने के लिए शासन स्तर के अधिकारियों की आपात बैठक की अध्यक्षता अपने कार्यालय कक्ष में की।
सिंचाई मंत्री ने प्रमुख सचिव सुरेश चंद्रा को निर्देश दिया कि एक वरिष्ठ अधिकारी की देख-रेख में एक सेल गठित किया जाए जो प्रत्येक दिन की बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों की अद्यतन रिपोर्ट शासन को उपलब्ध कराता रहें।
यह भी पढ़ें ... खतरे के निशान से ऊपर पहुंची घाघरा नदी, महसी के दर्जनों गांव बाढ़ से घिरे
मंत्री ने कहा कि अधिकारियों को चेतावनी दी गई है कि वह किसी भी दिन बाढ़ से प्रभावित जनपदों/क्षेत्रों का आकस्मिक हवाई सर्वेक्षण कर सकते है। उन्होंने कहा कि बाढ़ से प्रभावित जनपदों का भ्रमण करके स्थिति की जानकारी लेंगे।
धर्मपाल सिंह ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि यूपी सरकार और सीएम योगी आदित्यनाथ की की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि किसी भी कीमत पर बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में जनधन और पशुहानि न होने पाए। मंत्री ने प्रमुख सचिव को निर्देश दिया कि वे स्वयं बाढ़ से प्रभावित जनपदों के जिलाधिकारी से सीधे संपर्क करें और जनता की सुविधा, सुरक्षा और अन्य आवश्यक सुविधाओं को उपलब्ध कराने हेतु दिशा-निर्देश देते रहें।
प्रमुख सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग सुरेश चंद्रा ने मंत्री धर्मपाल को अवगत कराया कि सचिव एवं विशेष सचिव स्तर के अधिकारी लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं और निर्देश दिया कि बाढ़ से निपटने में किसी प्रकार की हीला-हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सुरेश चंद्रा ने बताया कि मैंने स्वयं प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करके आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए हैं। चंद्रा ने मंत्री को आश्वस्त किया कि बाढ़ से निपटने एवं जनता के साथ लापरवाही करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
यह भी पढ़ें ... रहें सावधान! लखीमपुर में बाढ़ पर अलर्ट जारी, बहराइच में भी खतरा
सुरेश चंद्रा ने मंत्री धर्मपाल को अवगत कराया कि विभाग के प्रमुख एवं मुख्य अभियंता को बाढ़ प्रभावित जनपद/स्थल आवंटित कर दिया गया है जो प्रत्येक दिन शासन को रिपार्ट भेजना सुनिश्चित करेंगे।