कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस हादसा: मेरठ के अस्पतालों में 28 घायल यात्री भर्ती, देखें सूची

Gagan D Mishra
Published on: 20 Aug 2017 5:23 AM GMT
कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस हादसा: मेरठ के अस्पतालों में 28 घायल यात्री भर्ती, देखें सूची
X
कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस हादसा: मेरठ के अस्पतालों में 28 घायल यात्री भर्ती, देखें सूची

मेरठ। मुजफ्फरनगर में शनिवार को करीब 6 बजे हुए भीषण ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या 23 हो गई है, जबकि हादसे में 97 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल, पुलिस-प्रशासन सहित अन्य सरकारी अमला मौके पर मौजूद है। राहत-बचाव का काम जारी है।

यह भी पढ़ें...कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस हादसा: रेलवे ने जारी की घायलों की सूची, देखें

रेल हादसे में घायलों को मेरठ के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घायल हुए लोगो ने आपबीती बताते हुए कहा कि एक जोर का झटका लगा और उसके बाद हाहाकार मचने लगा। कुछ देर तक तो ये ही समझ नही आया कि हुआ क्या है। घायल हुए 28 लोगों को मेरठ के मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल समेत कई निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

आगे की स्लाइड में पढ़ें मच रही थी चीख पुकार

मच रही थी चीख पुकार

घायलों के अनुसार एक जोर का झटका लगा था, जिसके बाद हाहाकार मचना शुरू हो गया। बोगी से बाहर निकलकर देखा तो कई यात्री मृत अवस्था में बाहर पड़े हुए थे।

यह भी पढ़ें...हे प्रभु ! रेल हादसों से मौत का महीना बनता जा रहा आजादी वाला ‘अगस्त’

उन्होने बताया कि कुछ देर तक तो वह समझ ही नही पाए क्या हुआ है। लेकिन किसी तरह जब वह बोगी से बाहर आए तो बोगियां पलटी हुई थी। चारो तरफ खून—खून ही खून था। सभी लोग दहशत में आ गए थे। एक दूसरे के उपर पड़े हुए थे।

अस्पताल पहुंचे डीएम, एसएसपी और विधायक

उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटना में घायलों का हाल जानने और उपचार की व्यवस्थाओं को देखने के लिए डीएम समीर वर्मा, एसएसपी मंजिल सैनी और क्षेत्रीय विधायकों ने अस्पतालों को निरीक्षण किया।

अस्पतालों में देर रात तक डीएम और एसएसपी घायलों को देखने के लिए मौजूद रहे।

चिकित्सकों और अस्पताल संचालकों को तमाम व्यवस्थाओं को दुरूस्थ रखने के निर्देश दिए।

अस्पताल में कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, रेडक्रांस सोसायटी के सदस्य समेत तमाम कार्यकर्ता अस्पताल में घायलों को हाल जानने के लिए पहुंचे।

आगे की स्लाइड में देखने मेरठ में भर्ती ट्रेन हादसे में घायल लोग

मेडिकल अस्पताल में भर्ती

1-जगदीश 50 वर्ष, निवासी मुशीका बाग, मुरैना, मध्य प्रदेश

2-बनारसीदास 60 वर्ष, निवासी मुशीका बाग, मुरैना, मध्य प्रदेश

3-नत्थीदास 60 वर्ष, निवासी मुशीका बाग, मुरैना, मध्य प्रदेश

4-रोशन पुत्र चन्द्रकिशोर 26 वर्ष, मुबारिकपुर, मुजफफरनगर

5-सोनिका पुत्री किरनपाल 15 वर्ष, निवासी जगेरी, मुजफफरनगर

6-मंजु पत्नी परविन्दर 35 वर्ष, मंदौर, मुजफफरनगर

7-ब्रजकिशोर शर्मा पुत्र रामस्वरूप 55 वर्ष निवासी कुशवा कालोनी, जग्गारोड़, आगरा

8-राजराम पुत्र सरदार सिंह, 57 वर्ष, निवासी मुरैना, मंुशीका बाग, मध्य प्रदेश

9-अरूण पुत्रचन्द्रभान, 23 वर्ष, निवासी कंकरखेडा, मेरठ

10-गोलमा पत्नी जगमोहन, 65 वर्ष, निवासी करौली, राजस्थान

11-प्रेमवती पत्नी रामसेवक, निवासी ग्वालियर

12-अज्ञात महिला उम्र लगभग 60 वर्ष

13-मुश्ताक पुत्र अहमद भारती निवासी पौडी गढवाल

14-छविराम पुत्र नन्दलाल निवासी ग्राम चन्दरा थाना गौल चैराहा जिला ग्वालियर

आनन्द हास्पिटल अस्पताल में भर्ती

1-दिव्या गर्ग पत्नी अंकित गर्ग 30 वर्ष, 50/6, शास्त्रीनगर, मेरठ

2-अनिरूद्ध पुत्र अंकित उम्र 06 वर्ष, 50/6, शास्त्रीनगर, मेरठ

3-गुनगुन पुत्री अंकित उम्र 03 वर्ष, 50/6, शास्त्रीनगर, मेरठ

एसडीएस ग्लोबल अस्पताल में भर्ती

1-नरोत्तम निवासी ग्राम पीपरी, जिला मुरैना

2-बिजेन्द्र निवासी, भरगंवा गली नई मण्डी, मथुरा (दिल्ली रैफर)

3-सन्तराम पुत्र शिव नारायण, निवासी बमानीखेडा, पलवल, हरियाणा

4-गयासो देवी पत्नी राजेन्द्र, निवासी खिजूलपुरा, ग्वालियर

5-अंगद पुत्र रमेत, 60 वष, निवासी कानापुरा, करोली, राजस्थान

6-विनोद पुत्र गिरीराज निवासी करोली, ग्राम भरताल, राजस्थान

7-गिरीराज पुत्र रामनारायण, ग्राम सराय, निवासी माधोपुर, राजस्थान

8-राजाराम निवासी मुरैना, मध्य प्रदेश

पीएल शर्मा जिला चिकित्सालय

1-परमाल पुत्र फुलिया , 50 वर्ष, डाकखाना भरतून थाना सपोटरा जिला करौली, राजस्थान

2-रामजीलाल पुत्र मिस्रियो, 60वर्ष, डाकखाना भरतून थाना सपोटरा जिला करौली, राजस्थान

कैलाशी अस्पताल में भर्ती

1-ब्रजपाल सिंह पुत्र हुकम सिंह, हरिद्वार

19 कोचों में 541 यात्री

बतादें, उत्कल एक्सप्रेस के 19 कोचों में हरिद्वार और रूडकी तक जाने वाले 541 यात्री थे। अधिकारियों के मुताबिक पुरी से हरिद्वार जाने वाली ट्रेन के एसी टू कोच संख्या ए—1 में 19, एसी थ्री कोच संख्या बी—1 में 7, बी—2 में 22, बी—3 में 26, बी—4 में 30 यात्री थे।

वहीं स्लीपर कोच संख्या एस—1 में 21, एस—2 में 24, एस—3 में 17, एस—4 में 25, एस—5 में 19, एस—6 में 58, एस—7 में 64, एस—8 में 32, एस—9 में 43, एस—10 में 50, एस—11 में 42 और एस—12 में 42 यात्री सवार थे।

Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story