×

पूर्वांचल विश्वविद्यालय हुआ बंद, 1 अप्रैल से होगी ऑनलाइन पढ़ाई

पूर्वांचल विश्वविद्यालय में 25 से 31 मार्च तक परीक्षा के अतिरिक्त शैक्षणिक गतिविधियां स्थगित की गई है।

Shraddha
Published on: 24 March 2021 6:23 PM IST
कोरोना का कहर: पूर्वांचल विश्वविद्यालय हुआ बंद, 1 अप्रैल से होगी ऑनलाइन पढ़ाई
X

Purvanchal University photos (social media )

जौनपुर : वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो० निर्मला एस० मौर्य ने उच्च शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कोविड- 19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत जारी दिशा- निर्देश के क्रम में बुधवार को अधिकारियों एवं शिक्षकों के साथ बैठक की। विश्वविद्यालय में 25 से 31 मार्च तक परीक्षा के अतिरिक्त शैक्षणिक गतिविधियां स्थगित की गई है।

अप्रैल से परिसर पाठ्यक्रमों की सभी कक्षाएं ऑनलाइन चलेंगी

कुलपति प्रो निर्मला एस० मौर्य ने कहा कि विद्यार्थियों को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के साथ ही शिक्षा उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि एक अप्रैल से परिसर पाठ्यक्रमों की सभी कक्षाएं अगले आदेश तक ऑनलाइन चलेंगी। चीफ वार्डन डॉ० राजकुमार ने बताया कि जिन विद्यार्थियों की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी है उन्हें छात्रावास से घर जाने के लिए निर्देश दिया गया है।

कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कही यह बात

छात्रावास की समस्त सुविधाएं 27 मार्च से अग्रिम आदेश तक बंद रहेंगी। उन्होंने कहा कि छात्र अपने साथ पठन- पाठन से सम्बंधित सामग्री लेकर ही जाएं जिससे उन्हें ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन के समय कोई असुविधा न हो। कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में शासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों का सभी पालन करें. शासन ने कोविड 19 से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग, सोशल डिस्टेंस एवं साफ- सफाई के सम्बन्ध में दिशा- निर्देश दिए हैं।


Purvanchal University photos (social media)


इस बैठक में मौजूद रहे यह प्रदर्शन

बैठक में परीक्षा नियंत्रक बी एन सिंह, प्रो अविनाश पाथडीकर पाथर्डीकर, प्रो देवराज, डॉ संतोष कुमार, डॉ राजकुमार, अजीत कुमार सिंह, दीपक सिंह, डॉ सुरजीत यादव, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ नितेश जायसवाल, डॉ अन्नू त्यागी, मंगला प्रसाद यादव, लक्ष्मी प्रसाद मौर्य उपस्थित थे।

रिपोर्ट : कपिल देव मौर्य

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shraddha

Shraddha

Next Story