×

Azamgarh News: मुख्यमंत्री ने की आजमगढ़ विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम की समीक्षा, 13 नवंबर तक हर हाल में पूरी करें सारी तैयारी

Azamgarh News: 13 नवम्बर को होने जा रहे राज्य विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक

Azamgarh Saurabh Upadhyay
Published on: 5 Nov 2021 9:46 PM IST
Yogi Adityanath
X

सीएम योगी को जानकारी देते अधिकारी (फोटो-न्यूजट्रैक)

Azamgarh News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अधिकारियो को निर्देश दिए हैं कि आगामी 13 नवम्बर को होने जा रहे राज्य विश्वविद्यालय (azamgarh University ka shilanyas) के शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों को निर्धारित समय मे पूर्ण कर लिया जाए, मुख्यमंत्री ने उक्त निर्देश जनपद आजमगढ़ में आजमगढ़ विश्वविद्यालय (azamgarh University ka shilanyas) के शिलान्यास कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए दिए। गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में शिलान्यास करने पहले स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले थे लेकिन अब बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आ रहे हैं।

मुख्यमंत्री केंद्रीय गृह मंत्री के संभावित दौरे के लिए तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आने वाले नागरिको के वाहनों की पार्किग के लिए पर्याप्त स्थान की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए l मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्किंग स्थल मुख्य कार्यक्रम स्थल के आस पास ही सुनिश्चित किया जाए, ताकि जनता को पैदल चलकर ज्यादा दूर तक न जाना पड़े। मुख्यमंत्री ने मुख्य अभियन्ता पीडब्लूडी को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल के सम्पर्क मार्गो को तत्काल मरम्मत कर मजबूत कर दिया जाए l उन्होने कहा कि सम्पर्क मार्गो का चौडीकरण कर टू लेन कर दिया जाए।


मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन सभा मे आने वाली जनता की सुरक्षा, बेहतर आवागमन मार्ग उच्च गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित किया जाए l मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी के साथ ही अन्य संबंधित बिभागो के अधिकारी भी कैम्प लगाकर जनसभा की सारी ब्यवस्थाए निर्धारित समय पर पूर्ण करें।

मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियो से कहा कि जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर राज्य विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर संभव मदद कर सहयोग प्रदान करें। उन्होंने जन प्रतिनिधियों से कहा कि जनता को निर्धारित समय पर ही कार्यक्रम स्थल पर लाया जाए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि आपस मे समन्वय स्थापित कर जनता के लिए जलपान आदि की ब्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि उनके वाहनो को पार्किग के लिए निर्धारित स्थान पर ही खड़ा कराने मे सहयोग करेl

जनपद आजमगढ भ्रमण के दौरान आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने यशपालपुर आजमबांध क्षेत्र मे प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तावित राज्य विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करने के पश्चात प्रेस प्रतिनिधियो को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की तरफ से विश्वविद्यालय की कार्ययोजना तैयार की गई। उन्होंने कहा कि 13 नवम्बर को शिलान्यास की कार्रवाई होने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि आजमगढ़ में विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा में नया प्रतिमान स्थापित करने जा रहा है। उन्होने कहा कि आजमगढ़ के युवाओं के लिए उच्च शिक्षा के साथ व्यापक रोजगार की संभावना को आगे बढ़ाएगाl


मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र का अनुसरण कर राज्य सरकार के प्रयास से आजमगढ़ विकास के नए मार्ग पर चल पड़ा है। मुख्यमंत्री ने कहा की विकास के क्षेत्र में आजमगढ़ नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रहा है। उन्होने कहा की आजमगढ़ का अपना विश्वविद्यालय होगा, आजमगढ़ का अपना हवाई अड्डा होगाl

मुख्यमंत्री ने कहा कि आजमगढ़ पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का मुख्य केंद्र बिंदु भी होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि एयर कनेक्टिविटी एवं पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के बन जाने से आजमगढ व्यावसायिक गतिविधियो का केन्द्र बनेगाl उन्होंने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जनपद में औद्योगिक विकास के साथ ही भौतिक बिकास के क्षेत्र मे भी आगे बढ़ेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनपद आजमगढ उत्तर प्रदेश सरकार एवं केन्द्र सरकार के सहयोग से विकास के नये कृतिमान स्थापित करेगा।

उन्होंने गोवर्धन पूजा पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि आजमगढ़ ने अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं। आजमगढ़ के लोग प्रफुल्लित व उत्साहित होंगे। सरकार के सकारात्मक प्रयास से जुड़ कर हर नागरिक आजमगढ़ को नई पहचान दिलाने में अपना योगदान देगा।

इससे पूर्व जिलाधिकारी राजेश कुमार ने राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना से संबंधित तैयारियों का चरणबद्ध तरिके से मुख्यमंत्री के सामने प्रस्तुतिकरण किया। उन्होने प्रथम चरण में बनने वाले कुलपति कार्यालय/आवास, प्रशासनिक भवन, महिला व पुरूष छात्रावास एवं पहुंच मार्ग की कार्य योजना से मुख्यमंत्री को अवगत कराया l

इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों के साथ ही मंडलायुक्त आजमगढ विजय विश्वास पंत, डीआईजी अखिलेश कुमार, पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर इंद्र नारायण तिवारी, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियन्ता तथा समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story