×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Azamgarh News : आजमगढ़ के रानीपुर रजमो द्वितीय विद्यालय में लाखों से बना हैंड वॉश सिस्टम बना शोपीस, जिम्मेदार मौन

Azamgarh News : रानीपुर रजमो द्वितीय विद्यालय में लाखों रुपयों से बना हैंड वाश सिस्टम शोपीस बना रह गया है।

Azamgarh Saurabh Upadhyay
Published on: 9 Sept 2021 10:58 PM IST (Updated on: 9 Sept 2021 11:43 PM IST)
विद्यालय में लाखों से बना हैंड वॉस सिस्टम बना शोपीस
X

विद्यालय में लाखों से बना हैंड वॉस सिस्टम बना शोपीस

Azamgarh News : यूपी के आजमगढ़ (Azamgarh) में नौनिहालों के साथ खिलवाड़ हो रहा है। स्कूल तो खुल गए हैं लेकिन मोहम्मदपुर शिक्षा क्षेत्र के रानीपुर रजमो द्वितीय विद्यालय में लाखों रुपयों से बना हैंड वाश सिस्टम शोपीस बना रह गया है। इसके लिए कौन जिम्मेदार है। इन छोटे बच्चों के लिए स्कूल (School) में नल तो लगा है लेकिन इस नल में पानी नहीं आता।

उत्तर प्रदेश सरकार लगातार कोरोना से बचाव के लिए तरह-तरह के उपाय बना रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उच्चाधिकारियों के साथ लगातार समीक्षा बैठक करके बचाव के दिशा निर्देश दे रहे हैं। शिक्षा विभाग व प्रदेश की सरकार बच्चों को कोरोना से बचने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसी बीच 1 सितंबर से स्कूल खुल गए हैं। परिषदीय, प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों का आवागमन शुरू हो गया है।

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए विद्यालयों में गाइडलाइन का शत प्रतिशत पालन कराने का संबंधित अधिकारी प्रयास कर रहे हैं। विद्यालयों का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दे रहे हैं, बच्चों के हाथ धोने के लिए हैंड वाश सिस्टम बनाया गया, लेकिन लाखों से निर्मित हाथ धोने वाला सिस्टम में अभी तक सुचारू रूप से संचालित नहीं हो सका है, टोटी तक नहीं लग पाई है, आखिर जिम्मेदार है कौन, जिम्मेदार बच्चों का ख्याल क्यों नहीं कर रहे हैं। जब सरकार हर व्यवस्था मुहैया करा रही है और धन आवंटित कर रही है तो उसका सही उपयोग क्यों नहीं हो रहा है, प्रधान और प्रभारी प्रधानाचार्य गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, क्या वह बच्चों को उचित व्यवस्था नहीं देना चाहते, लाखों से बने हैंड वाश सिस्टम और शौचालय सुचारु रुप से चालू क्यों नहीं हो रहा है।


उत्तर प्रदेश में 1 सितम्बर से स्कूल खुल गए हैं। लेकिन आजमगढ़ के मोहम्मदपुर शिक्षा क्षेत्र के रानीपुर रजमो द्वितीय विद्यालय में बच्चों के लिए पानी की व्यवस्था अभी तक नहीं हो पाई है। नल तो लगवाया है सरकार ने लेकिन अभी तक इसमें पानी नहीं आ सका है। स्कूल की इस लापरवाही के चलते बच्चों के साथ खिलवाड़ हो रहा है।



\
Shraddha

Shraddha

Next Story