TRENDING TAGS :
Azamgarh News: आजमगढ़ में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश पर बोला हमला, कहा- 'अभी भी मुंगेरीलाल के हसीन सपने आ रहे हैं'
Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के जनपद आजमगढ़ में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि 'इतनी योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है, उनको अभी भी लग रहा है कि वह मुख्यमंत्री हैं और उनको अपना स्टीकर लगा लेना चाहिए।'
Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के जनपद आजमगढ़ में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) अपनी निर्धारित कार्यक्रम से करीब चार घंटे देरी से रानी की सराय (Rani ki Saraya) के सभास्थल पर पहुंचे तब भी पूरे फॉर्म में नजर आए। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बीजेपी (BJP) को झूठा प्रचार मशीन बताने पर डिप्टी सीएम ने जवाब दिया कि उनको लाइलाज बीमारी हो गई है वह इतने सारे 4 साल में इतनी योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है उनको अभी भी लग रहा है कि वह मुख्यमंत्री हैं और उनको अपना स्टीकर लगा लेना चाहिए।
केशव मौर्या ने यह भी कहा कि आजमगढ़ (Azamgarh) में 2014, 2017 और 2019 का बदला लेना है। केशव मौर्या (Keshav Prasad Maurya) ने अखिलेश के गढ़ आजमगढ़ में 10 में से 7 सीटें इस बार जीतने का दावा किया। कहा कि पूरे प्रदेश देश की बात करें तो जिस प्रकार से विपक्षी 2014, 2017, 2019 चुनाव में हारे हैं लेकिन अखिलेश यादव को अभी भी मुंगेरीलाल के हसीन सपने आ रहे हैं उनको लग रहा है कि वह अभी भी मुख्यमंत्री हैं।
'जो आ जाए जितने लोग आ जाएं एकजुट हो जाएं कोई कुछ नहीं कर सकता'-डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम ने कहा कि पूरे मत प्रतिशत की बात करें तो भाजपा की 60 फ़ीसदी हिस्सेदारी है। बाकी 40 में अन्य विपक्षी दल है। मुख्तार के सवाल पर भी उन्होंने कहा कि 'जो आ जाए जितने लोग आ जाएं एकजुट हो जाएं कोई कुछ नहीं कर सकता'। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार वह 300 से ज्यादा सीट जीतकर आ रहे हैं।
अखिलेश यादव के चार सौ सीट जीतने के दावा पर जवाब दिया कि 2017 में भी वह दावा कर रहे थे लेकिन उनका क्या हाल है 2014, 2017, 2019 से दावा करते आ रहे हैं लेकिन हकीकत और दावा में अंतर आप उन चुनावों में देख सकते हैं। इस बार समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को पिछली बार जितनी सीट भी नहीं मिल पाएगी। डिप्टी सीएम ने कहा कि आजमगढ़ में आज 242.99 करोड़ की 60 योजनाओं का लोकार्पण और 182 योजना 213.90 करोड़ की उसका शिलान्यास किया। जबसे सरकार बनी है बिना भेदभाव के सभी 75 जिलों में विकास कार्य किया है।
सभी दल एक साथ लड़ लें तब भी कुछ नहीं कर पाएंगे- केशव मौर्या
पूरे कार्यकाल में केवल आजमगढ़ में 2636 परियोजना जो कि 939.85 की है उसको देने का काम किया है। बसपा समेत अन्य दलों से गठबंधन (alliance with parties) के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसी से कोई बात नहीं हो रही है। एक तरफ भाजपा और सभी विपक्षी दूसरी तरफ है सभी एक साथ लड़ने तब भी कुछ नहीं कर पाएंगे। केशव मौर्या के कार्यक्रम में जब वह देर शाम तक नहीं पहुंची थी तब भीड़ छप चुकी थी और काफी कुर्सियां खाली रह गई थी। जिस पर केशव मौर्य ने वहां मौजूद कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों को जोश दिलाने का काम किया।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021