×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Azamgarh News: RPI की रैलियों से बसपा में हड़कंप होने का दावा, जनता को बरगलाया नहीं जा सकता

Azamgarh News: पवन उपाध्याय ने मायावती पर साधा निशाना और बोले कि बाबा साहेब भीम राव अम्बेडर का केवल नाम लेकर लोगों को बरगलाया।

Azamgarh Saurabh Upadhyay
Published on: 26 Nov 2021 3:51 PM IST
rpi Pawan Upadhyay
X

पवन उपाध्याय (फोटो : सोशल मीडिया ) 

Azamgarh News: रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के प्रदेश प्रवक्ता पवन उपाध्याय ने कहा है कि जो भगदड़ बहुजन समाज पार्टी (BSP) में मची है वो इसलिए नहीं मची है कि बहन मायावती (Mayawati) पैसा लेकर टिकट बांट रही है वो भगदड़ भागम भाग इसलिए मची है क्योंकि RPI (A) ने बसपा के आधार वोट (vote) को अपनी ओर खींचना शुरू कर दिया है।

पवन उपाध्याय ने कहा मायावती ने बाबा साहेब भीम राव अम्बेडर का केवल नाम लेकर लोगों को बरगलाया, कभी भी बहनजी ने बाबा साहेब के सिद्धांत का पालन किया ही नहीं। अब जनता को बरगलाया नहीं जा सकता लोग जागरूक हो चुके हैं। असलियत समझ गए हैं, लोगो को अब पता चल गया है कि बाबा साहेब ने एक राजनीतिक दल बनाया था जिसका सिद्धांत था सर्व समाज को जोड़ना सबको समान अधिकार देना लेकिन उनके नाम पर राजनीति करने वाली पार्टियों ने समाज को केवल बांटने का ही कार्य किया और अपनी राजनीति चमकायी है।

प्रदेश प्रवक्ता पवन उपाध्याय ने आगे कहा कि आज बाबा साहेब नहीं है लेकिन उनकी दूरदृष्टि उनके सिद्धांत आज भी लोकतंत्र के लिए मजबूत स्तंभ है। उनकी एकमात्र राजनीतिक निशानी जो उनके द्वारा स्थापित की गई वो है रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया और जो लोग उनके सिद्धांत को मानते हैं वो सारे लोग आज हमारे साथ आ रहे हैं।

सगड़ी विधायक वंदना सिंह ने छोड़ा बसपा का दामन

एक जीता जागता उदाहरण है जिस दिन RPI की रैली आज़मगढ़ (RPI rally Azamgarh ) के मेहनगर और मुबारकपुर में निकली उसके अगले दिन ही बसपा में खलबली मच गई और 2 दिन में ही अपने बेस वोट के खिसकने के डर से मुबारकपुर के विधायक ने बसपा से इस्तीफा दे दिया। वहीं सगड़ी विधायक वंदना सिंह (Vandana Singh) ने बसपा छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है। अपने आधार वोट में सेंध के डर से बसपा नेता पार्टी को टाटा कर रहे है, ये है RPI की ताकत।

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने बहुजन कल्याण यात्रा

पिछले 26 सितंबर से रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने बहुजन कल्याण यात्रा (RPI bahujan kalyan yatra) सहारनपुर से निकाली है जो प्रदेश के प्रत्येक जिले में जा रही है, एक दिन, एक जिला के तर्ज पर ये रथ यात्रा है। RPI के प्रदेश अध्यक्ष पवन भाई गुप्ता ने पूरे प्रदेश का दौरा कर एक नई उम्मीद जगाई है बाबा साहेब के मानने वालों के बीच। केंद्रीय मंत्री व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले का उत्तर प्रदेश में लगातार दौरा होने से विपक्षियों में हड़कंप मच गया है। रामदास आठवले सर्व समुदाय के नेता बहुजन नायक है। आगामी चुनाव में RPI भाजपा गठबंधन को इसका बहुत लाभ मिलने वाला है।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story