×

Ballia News: राजकीय बालिका गृह से भागी 12 बालिकाओं को पुलिस ने किया बरामद, लापरवाही के लिए 6 कर्मी सस्पेंड

बालिका गृह से मंगलवार की आधी रात 12 बालिकाएं भाग गयीं, लेकिन पुलिस की तत्परता से सभी बालिकाओं को बरामद कर लिया गया।

Rajiv Prasad
Report Rajiv PrasadPublished By Ashiki
Published on: 21 July 2021 10:56 PM IST
Ballia balika grih
X

बलिया राजकीय बालिका गृह 

बलिया: राजकीय बालिका गृह निधरिया से मंगलवार की आधी रात बाद करीब दो बजे 12 बालिकाएं पलायन कर गयीं, लेकिन पुलिस की तत्परता से सभी बालिकाओं को 2 घंटे के अंदर बरामद कर लिया गया। फिलहाल सभी बालिकाएं राजकीय बालिका गृह में हैं। जिला प्रोबेशन अधिकारी समर बहादुर सरोज ने बताया कि प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए लापरवाही बरतने वाले चार होमगार्ड और दो विभागीय कर्मियों को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है।

दरअसल, राजकीय बालिका गृह में बालिकाओं की सुरक्षा व्यवस्था में दो महिला व दो पुरुष होमगार्डस के साथ दो विभागीय कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी थी। रात्रि में अचानक 12 बालिकाओं के पलायन करने के बाद वहां की अधीक्षिका ने तत्काल पुलिस अधिकारियों को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने तत्काल तत्परता बरतते हुए रोडवेज और रेलवे स्टेशन से इन सभी बालिकाओं को बरामद कर राजकीय बालिका गृह पहुंचा दिया।

प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी अदिति सिंह ने घटना की जाँच के लिए एसडीएम सदर जुनैद अहमद व जिला प्रोबेशन अधिकारी समर बहादुर सरोज की समिति गठित कर तत्काल रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। जाँच में ड्यूटी पर तैनात दो महिला होमगार्ड रमावती देवी व लीला देवी तथा दो पुरुष होमागाईस हंसराज यादव व छोटेलाल यादव के अलावा दो विभागीय कर्मचारी राजेश व बीरबल यादव प्रथम दृष्टया दोषी मिले। इन सभी को निलम्बित कर विभागीय कार्यवाही के लिए निदेशक, महिला कल्याण व जिला कमाण्डेन्ट होमागार्ड को पत्र लिखा गया है।

Ashiki

Ashiki

Next Story