×

Ballia News: बलिया से शुरू होगी गोरखपुर क्षेत्र की बीजेपी की 'जनविश्वास यात्रा', CM शिवराज सिंह चौहान करेंगे 19 दिसंबर को शुभारंभ

Ballia News: भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश में 6 क्षेत्रों के लिए प्रदेश की 6 यात्राएं निकाली जानी है। उस यात्रा का नाम है, 'जन विश्वास यात्रा' जिसका शुभारंभ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे।

Rajiv Prasad
Report Rajiv PrasadPublished By Shashi kant gautam
Published on: 17 Dec 2021 11:52 AM GMT
Ballia News: बलिया से शुरू होगी गोरखपुर क्षेत्र की बीजेपी की जनविश्वास यात्रा, CM शिवराज सिंह चौहान करेंगे 19 दिसंबर को शुभारंभ
X

Ballia News: उत्तर प्रदेश के जनपद बलिया से गोरखपुर क्षेत्र की बीजेपी की "जनविश्वास यात्रा" (Janvishwas Yatara), 19 दिसंबर को बतौर मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (MP CM Shivraj Singh Chouhan) करेंगे "जनविश्वास यात्रा" का उद्घाटन, उसके साथ ही विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

बलिया पीडब्लूडी डांक बंगले में इस "जन विश्वास यात्रा" के गोरखपुर क्षेत्र के प्रभारी, बीजेपी से सांसद एवं बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री हरीश द्विवेदी (BJP National Minister Harish Dwivedi) ने प्रेसवार्ता कर कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास के लिए जो योजनाएं बनाए गए हैं और उन योजनाओं का लाभ पहुंचाया है उसको एक और व्यापक का स्तर पर जन-जन तक पहुंचाया जाए।

इसके लिए बीजेपी द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश में 6 क्षेत्रों के लिए प्रदेश की 6 यात्राएं निकाली जानी है। उस यात्रा का नाम है, 'जन विश्वास यात्रा' यात्रा क्रमांक 5 जो गोरखपुर क्षेत्र में 19 तारीख को बलिया के टीडी कॉलेज के मैदान से प्रारंभ होगा।

यात्रा बलिया विधानसभा से होते हुए मऊ जनपद में प्रवेश करेगी

यहां से उद्घाटन होगा उसका उद्घाटन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री जो अपने काम को लेकर जाने जाते हैं ऐसे शिवराज सिंह चौहान जो यहां उद्घाटन कार्यक्रम के चीफ गेस्ट है वहां पर हम एक विशाल जनसभा भी करेंगे और उसके बाद यात्रा कुछ स्थानों पर उस दिन जाएगी और रात्रि विश्राम बलिया में होगा 20 तारीख को यात्रा सुबह 10:00 बजे निकलेगी कुछ महापुरुषों की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए यात्रा बलिया विधानसभा होते हुए मऊ जनपद में प्रवेश करेगी मऊ में रात्रि विश्राम है और दूसरे दिन घोसी में एक बड़ी रैली है रैली के बाद हम आजमगढ़ जाएंगे आजमगढ़ जिला टच करते हुए हम लालगंज जाएंगे और रात्रि विश्राम करेंगे।

दूसरे दिन फिर विभिन्न विधानसभाओं में होते हुए आजमगढ़ रात्रि विश्राम करेंगे। फिर मऊ होते हुए देवरिया कुशीनगर गोरखपुर महाराजगंज सिद्धार्थ नगर संत कबीर नगर और बस्ती में 3 तारीख को यात्रा का समापन होगा इस पूरे यात्रा के दौरान हमारी दो बड़ी रैलियां होगी एक रैली मऊ के घोसी विधानसभा में और एक रैली होगी देवरिया जिले के सलेमपुर में जिसमें हमारे राष्ट्रीय नेता कोई ना कोई रहेगा अभी क्योंकि सब का समय नहीं आया है।

गोरखपुर में होगा रोड शो

उद्घाटन और समापन बड़े कार्यक्रम होंगे और दो बड़ी सभा होगी एक संत कबीर नगर जिले में एक महाराजगंज जिले में इसके अलावा एक रोड शो गोरखपुर में होगा इसके अलावा हम लोग 45 स्वागत सभा जिसका हमारा लक्ष्य है 15000- 20000 लोग स्वागत समारोह में रहे इसके अलावा स्वागत रास्ते में होगा यह हमारी यात्रा 13 लोकसभा उसमें जाएगी।

वही मीडिया से बातचीत में हरीश द्विवेदी ने इस यात्रा का उद्देश्य बताते हुए कहा कि वर्ष 2017 में हमने यूपी से जंगलराज, गुंडाराज, भ्रष्टाचार और परिवारवाद हटाने के लिए एक " परिवर्तन यात्रा " निकाली थी और लोगों से निवेदन किया था आप हमारे ऊपर विश्वास कर परिवर्तन कीजिए और लोगों विश्वास कर परिवर्तन किया। हमने उन वादों को इन 5 सालों में पूरा किया है। इस नाते हमने इस यात्रा का नाम जन विश्वास यात्रा रखा है कि आप हम पर विश्वास करके पुनः बीजेपी की योगी सरकार बनाइये।

बचे हुए काम पूरा करने के निर्देश

ताकि जो कुछ काम अभी बचे है वो सारे काम हम आने वाले समय मे पूरा करेंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ने कहा कि 19 तारीख से शुरू होने वाली यह यात्रा 3 जनवरी को बस्ती में सामापन होगा। इस दौरान इस यात्रा में 2 उद्दघाटन और दो समापन के और दो बड़ी जनसभा और रैलियां के अलावा 45 स्वागत सभा होगी। यह यात्रा कुल 13 लोकसभा क्षेत्रों में जाएगी। संक्षिप्त में कहे तो अपनी उपलब्धि को बताना और उनका फिर आशीर्वाद मांगना इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य है।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story