TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Ballia News: शिवपाल ने कहा, सपा से गठबंधन नहीं हुआ तो हम छोटी-बड़ी एक राष्ट्रीय पार्टी से गठबंधन करके बीजेपी को हटाएंगे

Ballia News: शिवपाल सिंह यादव ने कहा मैंने अपनी बात को कहा है और इसलिए कहा है कि सत्ता का परिवर्तन हो।

Rajiv Prasad
Report Rajiv PrasadPublished By Ragini Sinha
Published on: 13 Nov 2021 3:39 PM IST
Up Political News
X

शिवपाल यादव का बयान (social media)

Ballia News: यूपी (Uttar Pradesh) के बलिया (Ballia) में आज प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने मीडिया से बातचीत में सपा से विलय के सवाल पर कहा कि मैंने तो अपनी तरफ से पूरा प्रयास किया है कि समान विचारधारा वाली पार्टियां और सेकुलर पार्टियां एक हों जिसमें सपा को हमने प्राथमिकता दी है। और सपा (SP) को इसलिए प्राथमिकता दी है चूंकि मैंने नेताजी के साथ 45 साल काम करके सपा को बुलंदियों तक पहुँचाया है। सरकारें बनाकर यूपी का विकास भी किया है। मैंने अपनी बात को कहा है और इसलिए कहा है कि सत्ता का परिवर्तन हो। मैंने कहा है कि सब लोग अलायंस कर लें। मैंने यहाँ तक कहा है कि विलय भी कर लो। लेकिन शर्त यही है कि हमारे जितने भी जीतने वाले प्रत्याशी है उनका सम्मान हो जाय। टिकट मिल जाय। बस इतनी सी बात है। गठबंधन होगा हमें आश्वासन भी मिल चुका है। यदि गठबंधन नहीं हुआ तो हम छोटी बड़ी और एक राष्ट्रीय पार्टी से गठबंधन करके बीजेपी को हटाएंगे।

सभी धर्मों को मानना चाहिए यह हमारे संविधान में है

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बीजेपी द्वारा सलमान खुर्शीद (salman khurshid) , राशिद अल्वी (Rashid Alvi) और जिन्ना को लेकर हिंदुत्व को चुनावी मुद्दा बनाने के सवाल पर कहा कि बीजेपी (BJP) हमेशा जाति और धर्म को लेकर चली है और हमलोग समाजवादी विचारधारा (Samajwadi vichardhara) के है और हमारा देश और प्रदेश सेकुलर है। हमे सभी धर्मों को मानना चाहिए यह हमारे संविधान में है। तो हम तो सबको लेकर चलने वाले है। समाजवादी विचारधारा के है। लोहिया और जनेश्वर मिश्रा, और मोहन सिंह से लेकर जितने भी समाजवादी चिंतक है उनके आदर्शों पर भी चलने वाले लोग है।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



\
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story