×

Basti News: कल सांसद संजय सिंह बस्ती में निकालेंगे 8 किमी लंबी मुफ्त बिजली पदयात्रा

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा के सांसद संजय सिंह कल सुबह राजकीय इंटर कालेज से निकलकर गांधी नगर, कंपनीबाग, कटरा, एसपी ऑफिस लगभग 8 किलोमीटर की मुफ्त बिजली पथ यात्रा निकालेंगे, जिसको लेकर अभी तक जिला प्रशासन द्वारा परमिशन नहीं दी गई है।

Amril Lal
Report Amril LalPublished By Deepak Kumar
Published on: 21 Oct 2021 5:41 PM IST (Updated on: 21 Oct 2021 6:03 PM IST)
AAP Rajya Sabha MP Sanjay Singh will launch free electricity padyatra from Basti on Friday
X

आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह।

Basti: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा के सांसद संजय सिंह (AAP Rajya Sabha MP Sanjay Singh) शुक्रवार को बस्ती से मुफ्त बिजली पथ यात्रा (free electricity pathyatra) का शुभारंभ करने वाले हैं, जिसको लेकर अभी तक जिला प्रशासन द्वारा कोई परमिशन नहीं दी गई है, संजय सिंह आज देर रात जिले में पहुंच जाएंगे और कल सुबह राजकीय इंटर कालेज से निकलकर गांधी नगर, कंपनीबाग, कटरा, एसपी ऑफिस लगभग 8 किलोमीटर की पद यात्रा निकालने का उनका कार्यक्रम है।

उनका कहना है कि अगर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आप की सरकार (APP Government) बनती है तो 300 यूनिट सभी उपभोक्ताओं को मुफ्त दी जाएगी, साथ ही पहली कैबिनेट बैठक के दौरान सभी बकाए माफ किये जायेंगे, इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी का ये भी दावा है, खेती के लिए मुफ्त बिजली व शहर और गाँव में 24 घंटे बिजली दी जाएगी।

एक तरफ सभी पार्टियां बस्ती को 2022 के लिए महत्वपूर्ण मान कर चल रही हैं, वहीं जिले की महादेवा विधानसभा का इतिहास है कि इस विधानसभा जीते प्रत्याशी की पार्टी प्रदेश में अपनी सरकार बनती है, इसको लेकर सभी पार्टियां बस्ती से अपनी यात्रा शुरू करने का काम कर रही हैं।

आप के प्रदेश उपाध्यक्ष और बस्ती मंडल (Basti Block) के जिला प्रभारी काजी इमरान लतीफ (District in-charge Qazi Imran Latif) ने बस्ती पहुंचने के बाद कहा कि यहां के जिला प्रशासन ने कल तक परमीशन देने की बात कही है लेकिन जो बनारस की हमारी तिरंगा संकल्प यात्रा निकलनी है उसकी परमीशन नहीं दी गयी है,जब भी हम किसी प्रकार का कार्यक्रम करना चाहते हैं तो हमको परमीशन नहीं दी जाती है, दूसरी पार्टियों से भारतीय जनता पार्टी को कोई समस्या नही है, मसला साफ ही है कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में मुद्दों की राजनीति कर रही है और जनता का बराबर सहयोग मिल रहा है।

कप्तानगंज विधानसभा सीट (Kaptanganj assembly seat) के टिकट को लेकर 4 लाख रुपये लेने के आरोप को खारिज करते हुए इमरान लतीफ ने कहा कि पार्टी का जब विस्तार होता है तो इस प्रकार के इल्जाम लगते हैं, चुनाव के दौरान इस प्रकार का मामला उठता है और फिर शान्त हो जाता है, आम आदमी पार्टी से उनका कोई वास्ता नही है, एक सुनियोजित साजिश के तहत आम आदमी पार्टी को बदनाम करने की साजिश की थी किसी भी आरोप में कोई सच्चाई नहीं है।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story