×

Basti News: अमित शाह- सीएम योगी का बस्ती दौरा, सांसद खेल महाकुंभ का करेंगे शुभारंभ

Basti News: सांसद खेल महाकुंभ (sansad Khel Mahakumbh) का कल गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे उद्घाटन

Amril Lal
Published on: 12 Nov 2021 2:32 PM GMT
sansad khel mahakumbh
X

सांसद खेल महाकुंभ की तस्वीर (फोटो-न्यूजट्रैक)

Basti News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah Basti Daura) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath Basti Daura) 13 नवंबर को बस्ती जनपद में आ रहे हैं। यहां शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम (Shaheed Satyawan Singh Stadium) में कल से शुरू होने वाले सांसद खेल महाकुंभ (sansad khel mahakumbh) का शुभारंभ करेंगे। शनिवार को दिन में 3.15 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah News) हेलीकॉप्टर से बस्ती पहुंचेंगे और शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम (Shaheed Satyawan Singh Stadium) में होने वाले सांसद खेल महाकुंभ (sansad khel mahakumbh) का विधिवत शुभारंभ करने के बाद, बाई रोड किसान डिग्री कॉलेज बस्ती में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके साथ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath News) मौजूद रहेंगे।

बता दें कि बस्ती जनपद में आज तक का सबसे बड़ा खेल महोत्सव हो रहा है, इस खेल महाकुंभ में 45000 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। सांसद खेल महाकुंभ (sansad khel mahakumbh) के आयोजन से बस्ती जनपद की छुपी हुई प्रतिभा निकलकर सामने आएगी और नेशनल लेवल तक बस्ती के खिलाड़ी पहुंच सकते हैं। यह खेल महाकुंभ 13 नवंबर से शुरू होकर 21 नवंबर तक चलेगा। 21 को विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देने के साथ ही इसका समापन किया जाएगा।


इस संबंध जिला अधिकारी बस्ती सौम्या अग्रवाल ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah Breaking News) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath Ki Taza Khabar) कल बस्ती जनपद में आएंगे और सांसद खेल महाकुंभ (sansad khel mahakumbh) का उद्घाटन करेंगे। जिला प्रशासन पूरी तैयारी कर चुका है, देश के गृहमंत्री और उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए हैं। इस दौरान बस्ती जिले के विकास के लिए कई बड़ी योजनाओं का लोकार्पण गृह मंत्री द्वारा किया जाएगा, साथ ही कई बड़ी योजनाओं की घोषणा भी की जाएगी।


पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि गृहमंत्री और सीएम की सुरक्षा को देखते हुए बाहर से फोर्स मांगी गई थी। सुरक्षा को देखते हुए 8 एडिशनल एसपी, 15 सीईओ, 300 सब इंस्पेक्टर, 30 महिला सब इंस्पेक्टर सहित ढाई हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा में लगाए गए हैं। इसके अलावा तीन कंपनी पीएसी सुरक्षा के तहत लगाई गई। आम जनमानस को कोई दिक्कत न हो इसके लिए रूट डायवर्जन भी रहेगा।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story