TRENDING TAGS :
Basti News: घोटाले की जांच करने पहुंची टीम ग्राम पंचायत गीधनी, शिकायत पर हुए ये आदेश
Basti News: ग्रामीणों ने अपने प्रार्थना पत्र में 24 मामलों में जिला अधिकारी बस्ती को शिकायती पत्र देकर जांच कराने की मांग की थी।
Basti News: बस्ती जिले के विकास खण्ड गैर ग्राम पंचायत गीधनी के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी बस्ती (DM Basti) से लिखित शिकायत (Likhit shikayat) की थी, कि हमारे ग्राम पंचायत में विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ है, ग्राम प्रधान द्वारा नाली खड़ंजा शौचालय के पैसे निकाल लिए हैं, लेकिन मौके पर काम नहीं हुआ है, प्रधानमंत्री आवास (pradhan mantri awas yojana) के नाम पर 20 -20 हजार रुपे लाभार्थियों से प्रधान द्वारा लिया गया है। ग्रामीणों ने अपने प्रार्थना पत्र में 24 मामलों में जिला अधिकारी बस्ती को शिकायती पत्र देकर जांच कराने की मांग की थी।
प्रार्थना पत्र (prarthna patra) में ग्रामीणों द्वारा जो आरोप लगाया गया था, इसको गंभीरता से लेते हुए जिला अधिकारी बस्ती (DM Basti) के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी बस्ती ने 3 सदस्य टीम का गठन किया (teen sadasya team ka gathan) , इस टीम में पूजा पाल समाजकल्याण अधिकारी बस्ती, लोक निर्माण प्रांतीय खंड बस्ती, और, सहायक अभियंता विनोद कुमार यादव और सुमित कुमार सिंह अवर अभियंता नलकूप विभाग को या निर्देशित किया गया था कि तत्काल गांव में जाकर स्थलीय निरीक्षण करें निरीक्षण के दौरान जांच रिपोर्ट तत्काल दिया जाए, वही मौके पर 3 सदस्य कमेटी गांव में पहुंची जहां मौके के स्थलीय निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान शिकायतकर्ता सहित भारी मात्रा में ग्रामीण भी मौजूद रहे।
शिकायतकर्ता लाट बाखश सिंह ने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए बताया कि, हमारे ग्राम पंचायत (gram panchayat) में सड़क खड़ंजा नाली और पानी का सोकता सहित चबूतरा, शौचालय, ग्राम प्रधान द्वारा पैसा निकाल लिया गया है, लेकिन निर्माण कार्य कहीं जमीन पर नहीं हुआ है, यह भी आरोप लगाया गया की प्रधानमंत्री आवास मैं लाभार्थियों को ₹20-20हजार रुपया ग्राम प्रधान द्वारा लिया गया है।
शिकायत पत्र पर आज तक जांच नहीं हुई
ग्रामीण पारसनाथ ने बताया कि मैंने भी ग्राम पंचायत गीधनी का जांच कराने के लिए शिकायती पत्र दिए थे, लेकिन मेरी शिकायत पत्र पर आज तक जांच नहीं हुई, हमने यह शिकायती पत्र दिया था कि ग्राम पंचायत में तालाब खुदाने के नाम पर पैसा निकाल लिया गया है, रास्ता बनवाने के नाम पर खड़ंजा शौचालय के नाम पर ग्राम प्रधान द्वारा पैसा निकाल लिया गया है, लेकिन अभी तक कहीं भी कोई निर्माण कार्य खड़ंजा रास्ता या शौचालय का नहीं हुआ, जांच टीम ने बताया कि आपका शिकायत पत्र अभी नहीं मिला है, हम लोगों को।
रिपोर्ट मिलने के बाद जांच रिपोर्ट अनुसार कार्यवाही की जाएगी
इस संबंध में जांच टीम पूजा पाल समाज कल्याण अधिकारी बस्ती यह पूछा गया की क्या जांच में मिला तो कहा मेरा काम है, जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी बस्ती को सौंप देंगे क्या निर्णय होगा यह जिला अधिकारी बस्ती आपको बताएंगे। वही इस संबंध में जब जिला अधिकारी बस्ती सौम्या अग्रवाल से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट अभी मिली नहीं है, जांच रिपोर्ट मिलने के बाद जांच रिपोर्ट अनुसार कार्यवाही की जाएगी।