×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Basti News: खून से लथपथ मिली युवती, बोलने की स्थिति में नहीं, पहचान का भी संकट

Basti News: खून से लथपथ युवती के मिलने से क्षेत्र में सनसनी है। युवती के सिर के पीछे चोट लगी है, साथ ही युवती अभी बोलने की अवस्था में नहीं है।

Amril Lal
Report Amril LalPublished By Shraddha
Published on: 5 Dec 2021 5:04 PM IST
पुलिस कर रही घटना की छानबीन
X

पुलिस कर रही घटना की छानबीन 

Basti News : बस्ती फैजाबाद हाइवे (Basti Faizabad Highway) किनारे गन्ने के खेत में मरणासन्न मिली युवती (Ganne ke khet me marnasann mili yuvti) , खून से लथपथ युवती के मिलने से क्षेत्र में सनसनी है। युवती के सिर के पीछे चोट लगी है, साथ ही युवती अभी बोलने की अवस्था में नहीं है। फिलहाल युवती की हालत ठीक है ऐसा डॉक्टरों का कहना है। अभी तक युवती का मेडिकल नहीं हुआ है जिससे पता चल सके कि उसके साथ क्या हुआ। किसी हादसे का शिकार हुई है या फिर लोग उसे फेंक गए हैं। बस्ती पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव (Basti Superintendent of Police Ashish Srivastava) सहित उच्च अधिकारी घटना स्थल निरीक्षण कर चुके हैं, पुलिस अधीक्षक बस्ती ने कहा है कि युवती की पहचान कराई जा रही है।

बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र (Kaptanganj police station area) के गौरा गांव (Gaura Village) के पास सेंटमेरी स्कूल के पास गन्ने के खेत में खून से लथपथ अज्ञात युवती मिलने से सनसनी फैल गई, ग्रामीणों ने बताया कि जब हम लोग खेत में काम करने जा रहे थे तभी गन्ने के खेत में आवाज आई और हम लोग गन्ने के खेत में गए तो देखे बेहोशी हालत में खून से लथपथ अवस्था में एक युवती पड़ी हुई है। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई लेकिन समय से पुलिस नहीं पहुंची, ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस को सूचना देने के बाद भी कई घंटे पुलिस लेट पहुंचे ग्रामीणों और पुलिस की मदद से घायल युवती को कप्तानगंज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया। जहां डॉक्टरों ने युवती की हालत गंभीर देख कर तत्काल जिला अस्पताल (district hospital) रेफर कर दिया गया जिला अस्पताल में युवती को पुलिस प्रशासन द्वारा भर्ती कराया गया जहां इलाज चल रहा है इस घटना को गंभीरता से देखते हुए पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी घटनास्थल का निरीक्षण किया।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि ,घटनास्थल का मैं स्वयं निरीक्षण किया हूं, साथ ही जिले के पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी भी मौके पर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है, निरीक्षण के दौरान कुछ सुराग मिले हैं हम जल्द ही घटना का खुलासा करेंगे साथ ही, युवती अज्ञात है जब तक उसको होश नहीं आ जाता अभी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है। वहीं डॉक्टरों ने बताया की युवती की हालत में सुधार हुआ है। युवती खतरे से बाहर है।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



\
Shraddha

Shraddha

Next Story