×

Basti News Today: बारिश के चलते सड़क पर लगा जाम, तेज हवा ने किया फसल खराब

Basti News Today: बस्ती में लगातार बारिश होने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग गोरखपुर लखनऊ NH28 पर आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो गया है।

Amril Lal
Report Amril LalPublished By Chitra Singh
Published on: 17 Sept 2021 2:26 PM IST (Updated on: 17 Sept 2021 2:31 PM IST)
road jam
X

सड़क पर खड़े वाहन (फोटो- न्यूज ट्रैक)

Basti News Today: बस्ती जिले में लगातार दो दिनों से बारिश होने के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है ,चाहे शहर हो या गांव। हर तरफ पानी ही पानी दिखाई पड़ रहा है। जनपद में घाघरा ,कुआनो, मनोहर नदियों में लगातार दो दिन से बारिश होने के कारण जल स्तर तेजी से बढ़ा है, वहीं फिर से बाढ़ की आने की संभावना बढ़ गई है। नदियों के किनारे बसे गांव में चिंता बढ़ गई है कि फिर कहीं बाहर ना आ जाए।

बस्ती जनपद में लगा तार 2 दिनों से बारिश होने के कारण किसानों का भारी नुकसान देखा जा रहा है। तेज हवा के चलते गन्ने की फसल पूरी तरह जमीन पर गिर गई है,वहीं सब्जियों की फसलों खेतों में पानी भर जाने के कारण खराब हो रही है। सुभाष पांडे और आशुतोष पांडे किसान ने बताया कि लगातार बारिश होने से धान की फसल पानी लाभदायक है, लेकिन तेज हवा बहने के कारण जो धान फुटकर बाली लग गई है। वह तेज हवाओं के कारण धान की फसल जमीन पर गिर गई है, जिससे धान की फसल तेज हवा के कारण खराब हो रही है।

धान का फसल (फोटो- न्यूज ट्रैक)

बस्ती शहर में भीषण बारिश होने के कारण कई घरों में पानी घुस गया है, वहीं नगर पंचायत हरैया में भी भीषण बारिश होने की वजह से नालियां ओवरफ्लो हो गई है। सड़कों पर पानी आ गया है, साथ ही कई घरों में पानी घुस गया है।

वही बस्ती जिले से होकर जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग गोरखपुर लखनऊ NH28 पेड़ कई जगह तेज हवा के कारण गिर जाने से आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। गाड़ियों की भीषण जाम भी लगी है। प्रशासन रास्ता खाली करवाने का प्रयास कर रहा है। जनपद में विद्युत व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त नजर आ रही है। कई जगहों पर खंभों के तार टूट गए हैं और तेज हवा के चलते खंभा भी गिर गया है, साथ ही जनपद के लगभग गांव में विद्युत व्यवस्था पूरी तरह बाधित है।

इस संबंध में जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 2 दिनों से लगातार बारिश होने के कारण जिले में कोई जनहानि नहीं हुई है। शहर में जल जमाव की समस्या है, पानी निकालने का प्रयास नगर पालिका द्वारा किया जा रहा है ,जल्द ही समस्या दूर हो जाएगी। विद्युत व्यवस्था भी सुचारु रुप से चालू कराने का प्रयास किया जा रहा है।

Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story