TRENDING TAGS :
UP Election 2022: BJP की जन विश्वास यात्रा में बांटा जा रहा पैसा, बस्ती से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Basti News: आज जन विश्वास यात्रा बस्ती जिले से होकर महादेवा विधानसभा होते हुए हरैया विधानसभा होते हुए कप्तानगंज विधानसभा से पहुंचना था बस्ती
Basti News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा जनता के बीच में जाकर सरकार की योजनाओं को बताने के लिए जन विश्वास यात्रा (Jan Vishwas Yatra) निकाली गई यह यात्रा बलिया से रवाना हुई और सिद्धार्थ नगर जिले से होते हुए बस्ती पहुंची 1 जनवरी को देर रात ।आज जन विश्वास यात्रा बस्ती जिले से होकर महादेवा विधानसभा होते हुए हरैया विधानसभा होते हुए कप्तानगंज विधानसभा से पहुंचना था बस्ती
बस्ती जिले में जन विश्वास यात्रा निकाली गई शहर जन विश्वास यात्रा में भावी प्रत्याशियों और स्थानीय विधायकों द्वारा बार-बार यह दावा किया जा रहा है कि कितनी भीड़ अपने साथ दिखाया जाए जिससे जन विश्वास यात्रा में मेरी छवि अच्छी हो जाए। और मुझे टिकट मिल जाए।
देखें जन विश्वास यात्रा में पैसे बांटने का वायरल वीडियो
भीड़ को दिखाने के लिए नेता किस हद तक चले जाएं साथ ही जनता को लुभाने के लिए 2 से ₹300 प्रति आदमी दिया जा रहा है, रैली में पहुंचने के लिए दिया जा रहा है, एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है यह वीडियो कप्तानगंज विधानसभा के दुबौलिया क्षेत्र का बताया जा रहा है इस वीडियो में जनता को कहा जा रहा है कि 200 ₹300 ले लीजिए और रैली में चलना है बीजेपी का झंडा लगाए हुए या व्यक्ति सब को 200 ₹300 बांट रहा है।
साथ ही 3 जनवरी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) जन विश्वास यात्रा का बस्ती जिले में समापन करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे जनसभा में भीड़ को जुटाने के लिए सभी बीजेपी नेता जो संभावित प्रत्याशी के दौर में चल रहे हैं वह भीड़ जुटाने के लिए और अपने आप को दिखाने के लिए की जनता में मेरी अच्छी पकड़ है कि मुझे टिकट दिया जाए, बीजेपी का। टिकट पाने के खेल में जनता को पैसा देकर भीड़ जुटाई जा रही है यह सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो बता रहा है बीजेपी का
फिलहाल इस मुद्दे पर जिले के ना सांसद ना विधायक से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन किसी का फोन नहीं उठा।