TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Basti: शिक्षा माफियाओं के चंगुल में फंसी छात्रा, दो स्कूलों में नाम होने से नहीं दे पायी इंटर की परीक्षा

Basti Latest News Today: शिक्षा माफियाओं के चंगुल में फंसकर 12वीं की छात्रा परीक्षा नहीं दे पाई। जब परिवार ने स्कूल प्रशासन से शिकायत की तो प्रधानाध्यापक उन्हीं पर भड़क उठे।

Amril Lal
Report Amril LalPublished By Shreya
Published on: 2 April 2022 3:11 PM IST (Updated on: 2 April 2022 3:15 PM IST)
Basti: शिक्षा माफियाओं के चंगुल में फंसी छात्रा, दो स्कूलों में नाम होने से नहीं दे पायी इंटर की परीक्षा
X

छात्रा की फाइल फोटो- न्यूजट्रैक

Basti Latest News Today: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले (Basti) के गौर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत संथुआ रहने वाली कक्षा 12 की छात्रा सुमैया खान (Sumaiya Khan) शिक्षा माफियाओं के चंगुल में फंस गई और शिक्षा माफियाओं ने अपने फायदे के लिए छात्रा का भविष्य बर्बाद कर डाला। सबसे बड़ा सवाल दोषियों के खिलाफ कब कार्रवाई होगी और इस छात्रा को कैसे न्याय मिलेगा। क्या इन शिक्षा माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई होगी, यह सवाल उठ रहा है?

बताते चलें कि बस्ती जिले की निवासी सुमैया खान ने श्यामसुंदर बद्री प्रसाद कन्या इंटर कॉलेज बभनान बस्ती (Shyam Sunder Badri Prasad Kanya Inter College Babhnan Basti) से हाई स्कूल की परीक्षा 2020 में पास की। उसके बाद हाईस्कूल की परीक्षा पास करने के बाद सुमैया खान श्यामसुंदर बद्री प्रसाद कन्या इंटर कॉलेज से अपना नाम कटवा कर टीसी प्रमाण पत्र (TC Certificate) लेकर उसने गोंडा जिले (Gonda) में स्वर्गीय राम अवतार सिंह इंटर कॉलेज में अपना एडमिशन ले लिया।

प्रवेश पत्र लेने पहुंची तो पता चली यह बात

जब इंटर की परीक्षा का डेट (Intermediate Exam date) घोषित हुआ और छात्रों को प्रवेश पत्र (Admit Card) मिलने लगा, तो जब छात्रा सुमैया खान जिस स्कूल में पढ़ रही थी प्रवेश पत्र लेने पहुंची तो पता चला आपका नाम दो-दो स्कूलों में लिखा गया है, और दो जगह से आप पढ़ाई कर रही हैं, इसलिए आपका प्रवेश पत्र रोक दिया गया है। क्योंकि आधार कार्ड दोनों जगह एक ही लगा।

परिवार के शिकायत करने पर भड़क गए प्रधानाध्यापक

इसके बाद सुमैया खान ने यह बात अपने परिवार को बताया। बात पता चलने पर परिवार के होश उड़ गए। परिजन श्यामसुंदर बद्री प्रसाद कन्या इंटर कॉलेज बभनान बस्ती के प्रधानाध्यापक से मिले। उन्होंने पूछा कि जब उसका नाम यहां से कट गया और टीसी प्रमाण पत्र दे दिया गया था तो उसके बावजूद भी छात्रा का नाम 2 साल तक अपने स्कूल में क्यों डाले रहे। यही नहीं आप लोगों ने मेरे नाम से बोर्ड का फार्म भी भर दिया।

इस बात को लेकर प्रधानाध्यापक श्याम सुंदर बद्री प्रसाद कन्या इंटर कॉलेज के छात्रा के परिजनों पर भड़क उठे और कहे जो एक बार इस स्कूल में अपना नाम लिखा लेता है, जब तक यहां से पूरी पढ़ाई नहीं कर लेगा, यहां से किसी का नाम नहीं काटा जाता है। आप लोगों को जो करना हो कर लीजिए। सत्ता और शासन में पकड़ मजबूत है, हम चाहे जो करें। जहां मन करे प्रार्थना पत्र दीजिए, मेरे खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी।

अब सबसे बड़ा सवाल या है क्या श्यामसुंदर बद्री प्रसाद कन्या इंटर कॉलेज बभनान के खिलाफ कार्रवाई अभी तक क्यों नहीं हुई? क्या कारण है? यह सवाल उठ रहा है कि छात्रा का भविष्य बर्बाद कर ऐसे शिक्षा माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई क्यों प्रशासन नहीं कर रहा?

जिलाधिकारी ने दिए कार्रवाई के निर्देश

वहीं, जिला अधिकारी बस्ती सौम्या अग्रवाल (DM Basti Saumya Agarwal) ने मामले को संज्ञान में लेकर कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी किया। साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक बस्ती को पत्र लिखकर कार्रवाई का निर्देश दिया है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shreya

Shreya

Next Story