×

UP Election 2022: बस्ती में विरोधियों पर गरजीं मायावती, बोलीं- BJP, जातिवादी, पूंजीवादी और RSS के एजेंडे को लागू करने में जुटी

मायावती कहती हैं, 'कांग्रेस पार्टी लगातार अपनी दलित और किसान तथा गरीब विरोधी नीतियों के कारण ही आज केंद्र और राज्यों से सत्ता से बाहर हो गयी है। उन्होंने कहा, चुनाव करीब आते ही कांग्रेस पार्टी दलित और आदिवासी की बात करती है।

Amril Lal
Report Amril LalWritten By aman
Published on: 24 Feb 2022 3:24 PM IST (Updated on: 24 Feb 2022 3:35 PM IST)
mayawati up election 2022
X

mayawati up election 2022

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अगले चरण के लिए राजनीतिक दिग्गज पूरी ताकत के साथ मैदान में हैं। इसी क्रम में आज बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो और यूपी की पूर्व सीएम मायावती बस्ती जिले में थीं। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी और बीजेपी गठबंधन पर तंज भरे लहजे में कहा, 'हमारी पार्टी सभी सीटों पर अपने बलबूते चुनाव लड़ रही है। हम प्रदेश में अपनी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने के लिए लड़ रहे हैं। हमने किसी के साथ कोई गठबंधन नहीं किया है।'

बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा, 'हमारी पार्टी ने सर्व समाज के लोगों को टिकट दिया है। हमने टिकट बंटवारे तक में सभी समाज के प्रतिनिधित्व की बात को ध्यान में रखा।' इसके बाद उन्होंने अपने निशाने पर कांग्रेस पार्टी को लिया, बोलीं 'आजादी के बाद केंद्र और राज्यों में ज्यादातर कांग्रेस पार्टी की सरकार रही। इस पार्टी की सरकार ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के साथ बहुत अन्याय किया। कांग्रेस पार्टी ने अंबेडकर जी को भारत रत्न से सम्मानित नहीं किया। तब भी इसके पक्ष में बहुत मांग उठी थी लेकिन इस पार्टी ने उनका अपमान किया।'

कांग्रेस पार्टी दलित विरोधी

मायावती आगे कहती हैं, 'कांग्रेस पार्टी लगातार अपनी दलित और किसान तथा गरीब विरोधी नीतियों के कारण ही आज केंद्र और राज्यों से सत्ता से बाहर हो गयी है। उन्होंने कहा, चुनाव करीब आते ही कांग्रेस पार्टी दलित और आदिवासी की बात करती है। लेकिन इसी समाज के लिए वो पहले सोची होती तो आज कांग्रेस पार्टी की ये दुर्दशा नहीं होती।'

सपा सरकार में गुंडों, बदमाशों और माफियाओं का राज

यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के अगले निशाने पर समाजवादी पार्टी रही। उन्होंने कहा, 'सपा सरकार में गुंडों, बदमाशों और माफियाओं का ही राज रहा। याद कीजिए समाजवादी पार्टी की सरकार में हर रोज दंगा, फसाद और तनाव का माहौल रहा।' इस दौरान 'बहनजी' जनसभा में मौजूद लोगों को चेतावनी देते हुए कहती हैं कि अगर फिर से प्रदेश में सपा की सरकार आएगी तो वही गुंडाराज होगा, इसलिए उसे वोट नहीं देना है।'

सपा के साथ बीजेपी को भी वोट मत देना

मायावती आगे कहती हैं, 'हमारी सरकार की ज्यादातर जनहित की योजनाओं को सपा सरकार ने बदल दिया। सपा सरकार के हटने के बाद बीजेपी सरकार से उम्मीद थी लेकिन उसने भी सपा के फैसले नहीं बदले।' उन्होंने कहा, इस चुनाव में सपा के साथ बीजेपी को भी अपना वोट मत देना।'

बीजेपी पर निकाली भड़ास

बसपा अध्यक्ष ने आगे भारतीय जनता पार्टी को अपने निशाने पर रखा, कहती हैं 'बीजेपी जातिवादी, पूंजीवादी और आरएसएस के एजेंडे को लागू करने में जुटी है। आज प्रदेश में अपराध बढ़े हैं। दलित और अल्पसंख्यक समाज के लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। बीजेपी सरकार में दलितों और पिछड़ों को आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा। सरकारी नौकरियों में आरक्षण का कोटा पूरा नहीं किया जा रहा है। इसलिए इस सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है।'

आज मुस्लिम-ब्राह्मण सब असुरक्षित

बसपा अध्यक्ष ने आगे कहा, 'आज बीजेपी की सरकार में मुस्लिम समाज अपने आप को भयभीत और असुरक्षित महसूस कर रहा है। इतना ही नहीं ब्राह्मण समाज भी अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहा है। जब बीएसपी के नेतृत्व में चार बार सरकार रही। तब हमने बड़े पैमाने पर लोगों को रोजी-रोटी के साधन उपलब्ध करवाए थे। बसपा की सरकार बनने पर हम फिर लोगों को नौकरियां देंगें।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story