×

UP MLC Election 2022: जानें कौन हैं सुभाष यदुवंश, जिन्हें बीजेपी ने बनाया एमएलसी प्रत्याशी

UP MLC Election 2022: शुरू से सुभाष यदुवंशी राजनीति में जुड़े रहे। संघ से जुड़ा होने के कारण बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने बस्ती मंडल के एमएलसी प्रत्याशी बनाया है।

Amril Lal
Report Amril LalPublished By Shreya
Published on: 21 March 2022 3:46 PM IST
UP MLC Election: जानें कौन हैं सुभाष यदुवंश, जिन्हें बीजेपी ने बनाया एमएलसी प्रत्याशी
X

सुभाष यदुवंश (फोटो साभार- ़सोशल मीडिया)

Subhash Yaduvansh Wiki In Hindi: सुभाष यदुवंश का जन्म उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले (Basti) के कचनी ग्राम (Kachani Gaon) में एक संयुक्त किसान परिवार में हुआ था। सुभाष यदुवंश के पिता स्वर्गीय कमला प्रसाद ने पांचवीं तक शिक्षा ग्रहण किये थे और माता स्वर्गीय दुर्गावती अशिक्षित थी।

सुभाष यदुवंश की शुरुआती शिक्षा गांव के प्राइमरी पाठशाला से करने के बाद सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बस्ती जनपद में हुई। हाईस्कूल की परीक्षा पास करने के बाद इंटरमीडिएट की पढ़ाई के लिये प्रयागराज चले गए और वहीं से इंजीनियरिंग परीक्षा की तैयारी करते हुए UPSEE की परीक्षा AIR 230 रैंक से पास की। उस समय प्रदेश के तीसरे सबसे प्रतिष्ठित मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन में दाखिला लिया।

बाल्यकाल से स्वयंसेवक रहे सुभाष यदुवंश ने कॉलेज में भी बीटेक के प्रथम वर्ष से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की इंजीनियरिंग कॉलेज के इकाई का गठन किया। इस दौरान कुसुमलता केडिया के सेमिनार "दृष्टि दोष तो विकल्प कैसा", स्वर्ण जयंती यात्रा का चौरी चौरा में ऐतिहासिक स्वागत एवं समापन किया। इंजीनियरिंग समाप्त होने एवं कई नौकरियों छोड़ने के बाद सन 2002 में दिल्ली में आ.ई.एस अकादमी नामक संस्थान की स्थापना की। आ.ई.एस अकादमी देश मे IES, GATE, PSUs की तैयारी करने वाले सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में से एक है।

सुभाष यदुवंश (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

आईएस अकादमी की इस लंबी यात्रा में अब तक कुल 19 ऑल इंडिया रैंक 1 सहित हजारों छात्र सरकारी नौकरियों में चयनित हुए हैं। 2007 से 2013 तक भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य एवं पदाधिकारी के रूप में कार्य किया। इस दौरान युवा मोर्चा के उत्तराखंड प्रभारी, राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी के रूप में बना दिया गया। साक्षी जब उत्तर प्रदेश में सपा गवर्नमेंट थी तभी भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंशी को बना दिया गया था।

(फोटो साभार- ट्विटर)

बस्ती मंडल के एमएलसी प्रत्याशी

साथ ही वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री उत्तर प्रदेश के हैं। शुरू से सुभाष यदुवंशी राजनीति में जुड़े रहे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में, संघ से जुड़ा होने के कारण भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं ने बस्ती मंडल के एमएलसी प्रत्याशी बनाया है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story