×

Bhadohi Crime News : 35 लाख रुपए की साढ़े तीन क्विंटल अवैध गांजा बरामद, दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

Bhadohi Crime News : भदोई के क्राइम ब्रांच और ऊंज पुलिस ने अंतर्राज्यीय दो तस्करों को 350 किलो गांजा के संग गिरफ्तार कर लिया।

Umesh Singh
Report Umesh SinghPublished By Shraddha
Published on: 16 Oct 2021 5:22 PM IST
अंतर्राज्यीय दो तस्करों को 350 किलो गांजा के संग किया गिरफ्तार
X

 अंतर्राज्यीय दो तस्करों को 350 किलो गांजा के संग किया गिरफ्तार

Bhadohi Crime News : क्राइम ब्रांच और ऊंज पुलिस को शुक्रवार की रात में 10 बजकर 40 मिनट पर बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस टीम ने घेराबंदी करके नेशनल हाईवे (National Highway) वाराणसी प्रयागराज मार्ग (Varanasi Prayagraj Road) पर नवधन थानाक्षेत्र (Navdhan Police Station) ऊंज के समीप एक दस चक्का ट्रक संख्या आर.जे.11जी.ए.6189 (कीमत लगभग 15 लाख) से अंतर्राज्यीय दो तस्करों को 350 किलो गांजा (मूल्य लगभग 35 लाख) के संग गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो तस्कर मौके से भागने में सफल रहा। पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया।

पुलिस के अनुसार गांजे की कीमत करीब 35 लाख रुपए बताई जा रही है। भदोही पुलिस अधीक्षक (Bhadohi Police Superintendent) अनिल कुमार द्वितीय ने शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि हाइवे पर मादक पदार्थ की बढ़ती तस्करी को रोकने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ की निगरानी में क्राइम ब्रांच और सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया था।


शुक्रवार की रात करीब 10:40 बजे पुलिस टीम ने नवधन के पास से 10 चक्का ट्रक में 350 किलो गांजा (कीमत 35 लाख) के साथ जनपद आगरा के थाना सिकंदरा के मकान नम्बर 43/34 के निवासी पवन कुमार यादव पुत्र राधेश्याम और जनपद हाथरस के सादाबाद थाने के ग्राम नवापुरा निवासी प्रवेन्द्र सिंह पुत्र सुखबीर सिंह की तलाशी लेने पर 11 बोरी में करीब 350 कि.ग्रा. नाजायज गांजा कीमत लगभग 35 लाख ,एक अदद 10 चक्का ट्रक नंबर आर.जे 11जी.ए.6189( मूल्य 15 लाख) और एक अदद मोबाइल के साथ नगद 1700 रुपये बरामद किए गए।

साढ़े तीन क्विंटल अवैध गांजा बरामद

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त पवन कुमार यादव ने बताया कि उसकी एक गैंग है जिसमें प्रवेंद्र उपरोक्त, शनी यादव निवासी गणेश विहार कॉलोनी औरंगाबाद जिला मथुरा तथा कपिल चौधरी उर्फ विष्णु चौधरी उर्फ के.पी. भाई निवासी सेक्टर नंबर 16 सिकंदरा मिलकर बरहमपुर (उड़ीसा) से सस्ते दामों पर लेकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आगरा, गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली में बेचने का काम करते हैं। गांजा बेचने के पश्चात जो पैसा मिलता है उसे आपस में हिस्सेदारी के अनुसार इसे बांट लेते हैं ।


पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वांछित अभियुक्त शनी यादव पुत्र राधेश्याम निवासी गणेश बिहार कालोनी औरंगाबाद जिला मथुरा और दूसरे वांछित कपिल चौधरी उर्फ विष्णु चौधरी उर्फ के.पी. भाई निवासी सेक्टर नंबर 16 सिकंदरा उ0प्र0 की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं।दोनों अभियुक्तों को दबोचने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक भदोही डॉक्टर अनिल कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र 25,000 के इनाम की घोषणा की गई है।

गिरफ्तारी करने वाले टीम में स्वाट प्रभारी विनोद कुमार दूबे, सर्वेश राय, नागेंद्र यादव, दीपक यादव, नीरज यादव, सुनील कन्नौजिया,चालक सुभाष सिंह, प्रभारी सर्विलांस निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह,का.तुफैल अहमद,का.नरेंन्द्र सिंह, थानाध्यक्ष पूजा कौर,उ.नि. अखिलेश यादव, मोहम्मद शमशाद खां आदि रहे।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021




Shraddha

Shraddha

Next Story