×

Bhadohi News: नकली पिस्टल से डरा कर छीन लिया मोबाइल, दो अभियुक्त हुए गिरफ्तार

Bhadohi News: पुलिस ने नकली पिस्टल दिखाकर मोबाइल लूटने के आरोप में दो लोगों को किया गिरफ्तार

Umesh Singh
Published on: 25 Oct 2021 11:24 AM GMT
mobile chor giraftaar
X

मोबाइल चोर गिरफ्तार (फोटो-न्यूजट्रैक)

Bhadohi Crime News: थानाक्षेत्र औराई की पुलिस ने नकली पिस्टल (nakali pistol) दिखाकर लोगों को डरा-धमका कर मोबाइल छीनने वाले दो शातिर चोरों (shaatir chor) को 8 अदद मोबाइल के साथ गिरफ्तार (mobile chor giraftaar) किया है। पकड़े गए अभियुक्तों की निशानदेही पर उनके घरों से आधा दर्जन बाइकें भी बरामद की गई हैं। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। इस संबंध में सोमवार को प्रेसवार्ता कर जानकारी दी गई।

पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि सरायकेला गुदड़ी मार्केट (Seraikela Gudri Market) में दो संदिग्ध व्यक्ति थानाक्षेत्र के उपरौठ नहर स्थित सरकारी बीयर की दुकान के पास बैठे हैं। इस सूचना पर सत्यापन व कार्रवाई के लिए प्रभारी निरीक्षक सदानंद सिंह मय हमराहियों उपनिरीक्षक अजय कुमार मिश्र, कांस्टेबल सुनील सिंह, शेराफुल हसन, अबरार अहमद, प्रकाश, अजय प्रजापति पुलिस बाजार पहुंचे तो दोनों अभियुक्त भागने लगे। पुलिस ने दौड़ाकर दोनों को पकड़ लिया (mobile chor giraftaar)।


गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम धीरज दूबे पुत्र लल्लन दूबे व कार्तिक दूबे पुत्र पप्पू उर्फ मनोज दूबे निवासीगण ग्राम उपरौठ थाना औराई हैं। पूछताछ के बाद अभियुक्त धीरज दूबे ने बताया कि हम दोनों ने कई बाइकें चोरी की हैं। जिसे हम सभी अपने घरों में छिपाकर रखे हैं। अभियुक्त धीरज दूबे ने बताया कि मैं डीपीआरओ ज्ञानपुर की गाड़ी चलाता हूं अक्सर कार्तिक मुझे मिलता है। हम लोग साथ में शराब पीते हैं तथा ज्ञानपुर गोपीगंज माधव सिंह घोसिया औराई भदोही वकील आदि स्थानों पर अकेला व्यक्ति देखकर उसका मोबाइल इसी बरामद नकली पिस्टल दिखाकर छीन कर भाग जाते हैं। यह काम कार्तिक करता है। उसका सहयोग मैं गाड़ी चला कर करता हूं।

धीरज ने यह भी बताया कि हम लोग बाइकों की भी चोरी करते हैं, भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर निगाह लगाए रहते हैं जैसे ही कोई व्यक्ति अपनी बाइक खड़ी करके किसी दुकान पर सामान लेने जाता है। मौका पाकर हम लोग मास्टर चाबी लगाकर उनकी बाई चोरी कर लेते हैं और कुछ दिनों तक अपने घरों में छुपा कर रखने के बाद उनके नंबर प्लेट बदलकर चलाते हैं अथवा फर्जी कागज बना कर भेज देते हैं। बरामद बाइकों में औराई तहसील गेट से नौ अक्टूबर को चोरी गई हीरो स्प्लेंडर यूपी 66 एल 1193 काले रंग की हरी पट्टी तथा दूसरा वाहन अपाचे आरटीआर 160 सीसंसी नीले रंग की वाहन संख्या यूपी 66 ई 6610 विकास भवन ज्ञानपुर से चोरी की थी। अभियुक्तों पर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story