TRENDING TAGS :
Bhadohi News: वीरू नहीं इस बार पानी की टंकी पर चढ़ गई नीलम, जानें क्या है मामला
Sholey part2: भदोही में आज सुबह एक महिला पानी की टंकी पर चढ़ गई और बार बार नीचे कूदने की धमकी देने लगी
Bhadohi News: शोले फिल्म में पानी की टंकी पर चढ़ने वाले वीरू का किस्सा अक्सर देखने को मिल जाता है । लेकिन भदोही जिले में गुरुवार को एक महिला ने पानी टंकी पर चढ़कर ऐसा हंगामा किया कि पुलिस अधिकारियों की सांस उपर नीचे होती रही। शोले का वीरू तो बसंती के लिए पानी टंकी पर चढ़ा था । लेकिन भदोही की इस महिला की मांग थोड़ी हटके रही। घंटों की मशक्कत के बाद हालांकि पुलिस वालों को उसे नीचे उतारने में कामयाबी मिल गई । लेकिन पूरे इलाके में पानी की टंकी और वीरू बनी महिला का किस्सा सरगर्म बना हुआ है।
नीचे कूदने की धमकी देती रही महिला
भदोही जिले के थाना गोपीगंज इलाके के कसिदहां गांव में गुरुवार की सुबह एक महिला पानी की टंकी पर चढ़ गई और बार—बार नीचे कूदने की धमकी देने लगी। महिला का कहना था कि जब तक जिले के डीएम और एसपी आकर उसे न्याय दिलाने की गारंटी नहीं देते हैं तब तक वह नीचे नहीं आएगी। महिला के हंगामे की जानकारी मिलने गोपीगंज थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकारी पुलिस भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। महिला को पुलिस अधिकारियों ने खूब समझाया । लेकिन वह टस से मस नहीं हुई। आखिरकार जब जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से फोन पर बात करने का प्रस्ताव दिया गया तब वह मोबाइल फोन लेने के लिए टंकी से थोड़ा नीचे आई। इस दौरान मोबाइल फोन लेकर टंकी पर गए पुलिसकर्मी ने उसे पकड़ लिया और समझा—बुझाकर नीचे उतारा। टंकी से नीचे उतरने के बाद महिला ने अपना परिचय नीलम पत्नी संजय कुमार बताया।
ससुर की जमीन पर मकान बनाना चाहती है महिला
हंगामा करने वाली नीलम ने बताया कि वह अपने ससुर की जमीन पर मकान बनाना चाहती है । लेकिन मेरे ससुर सहित पुलिसकर्मी उसे परेशान कर रहे हैं। उच्च अधिकारी भी समस्या का निस्तारण करने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। हंगामे के बाद हालांकि नीलम के ससुराल पक्ष वालों ने अलग ही कहानी बताई । उनके परिवारीजन मिरजालाल हरिजन के अनुसार तीन भाइयों के बीच जमीन का बंटवारा हो चुका है। लेकिन नीलम की नीयत ठीक नहीं है। वह मेरे हिस्से की जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रही है। इस संबंध में दिनांक 22-9-2021को पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर मिर्जालाल ने गुहार लगाई कि हम पर प्रार्थी के पिता कन्हैयालाल के समय से ही बंटवारा हो चुका है। नीलम उनके भाई की बहू है और बंटवारे के बाद जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रही है।