×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Block Pramukh Election 2021: गाजीपुर में नामांकन रहा शांतिपूर्ण, सपा-भाजपा समेत कई प्रत्याशियों ने किया नामांकन

गाजीपुर में आज नामांकन के दौरान माहौल शांतिपूर्ण रहा, कहीं कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं मिली है, सपा, भाजपा समेत कईयों ने किया नामांकन।

Rajnish Mishra
Report Rajnish MishraPublished By Deepak Raj
Published on: 8 July 2021 8:54 PM IST
गाजीपुर में नामांकन करते प्रत्याशी
X
गाजीपुर में नामांकन करते प्रत्याशी

Ghazipur news: ब्लॅाक प्रमुख चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश में आज नामांकन को लेकर गहमा-गहमी का माहौल रहा। कहीं से कुछ अप्रिय घटना की खबर भी आई लेकिन इसके उलट गाजीपुर में नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से हुई जिसमें भाजपा से लेकर सपा तक कई उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं गाजीपुर जनपद के दो ब्लॅाक भांवरकोल और रेवतीपुर के प्रत्याशी निर्विरोध चुने गये।

आपको बता दें की ब्लॅाक प्रमुख के चुनाव के लिए पूरे उत्तर प्रदेश में गुरुवार को नामांकन किया गया।जिसके तहत उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद के सभी 16 ब्लाकों पर भी गहमागहमी के बीच शांतिपूर्ण नामांकन हुआ। इस दौरान पुलिस भी जनपद के सभी ब्लाकों पर सुरक्षा के लिहाज बैरिकेडिंग कर अनाधिकृत लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दिया। ब्लॅाक मुख्यालय के अंदर केवल प्रत्याशी व उनके प्रस्तावक ही नहीं अंदर जाने की इजाजत थी।

अलका राय की बहु निर्विरोध निर्वाचित

गाजीपुर जनपद के सभी सोलह ब्लाकों पर नामांकन शांतिपूर्ण तरिके से सम्पन्न हो गया। जनपद में कही भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। सूचना के अनुसार गाजीपुर जनपद के दो ब्लाकों भांवरकोल व रेवतीपुर के प्रत्याशी निर्विरोध चुने गये। गाजीपुर जनपद के भांवरकोल ब्लाक पर केवल एक महिला क्षेत्रपंचायत ने फार्म खरीदा व जमा किया।


गाजीपुर में नामांकन कर के आते प्रत्याशी

बतादें की मोहम्मदाबाद की विधायक अलका राय के भतीजे मुन्ना राय की पत्नी श्रद्धा राय भांवरकोल ब्लाक से निर्विरोध निर्वाचित चुनी गई है तो वहीं रेवतीपुर से अभिजीत राय का भी निर्विरोध निर्वाचित होना तय है। इन प्रत्याशियों के निर्विरोध होने से इनके समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। सूचना के अनुसार देवकली के प्रमुख प्रत्याशी सपा माधुरी यादव ने नामांकन किया है। इनके खिलाफ इन्हीं के समर्थक ने अपना नामांकन दाखिल किया है। लेकिन पूर्ण संभावना है की माधुरी के समर्थक अपना नांमाकन वापस ले सकती है।

बतादें की गाजीपुर के इन सोलह ब्लाकों पर प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया

मुहम्‍मदाबाद से भाजपा प्रत्‍याशी अवधेश राय और उत्‍सव राय उर्फ अप्‍पू राय ने दो-दो सेटों में अपना नामांकन दाखिल किया है। कासिमाबाद से सपा प्रत्‍याशी जयंहिद यादव और भाजपा प्रत्‍याशी मनोज गुप्‍ता ने दो-दो सेटों में नामांकन दाखिल किया है। बिरनो में भाजपा प्रत्‍याशी राजन सिंह और सपा प्रत्‍याशी जितेश यादव ने पर्चा दाखिल किया है। मरदह ब्‍लाक में सपा के विजय यादव, भाजपा से सीता सिंह, कन्‍हैया यादव, हरीशचंद्र, प्रांशु सिंह व इंदर यादव ने पर्चा दाखिल किया है।

भदौरा से नरगिस खातून व भाजपा के रीना सिंह ने पर्चा दाखिल किया है। जमानियां से सपा प्रत्‍याशी मनीषा कुशवाहा व निर्दलीय पूजा तिवारी ने नामांकन दाखिल किया है। करंडा ब्‍लॅाक में आशीष यादव, राजवंती देवी, शीला देवी ने नामांकन दाखिल किया है। मनिहारी ब्‍लाक में सुधाकर राम, मुन्‍नी लाल, नंदलाल रवि, अजय राम ने पर्चा दाखिल किया है। सैदपुर ब्‍लाक में हीरा यादव, आशीष यादव व वीरेंद्र यादव ने पर्चा दाखिल किया है। सादात ब्लाक प्रमुख पद हेतु गुरुवार को तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

भाजपा प्रत्याशी व पूर्व प्रमुख कवली देवी ने दो सेट में नामांकन किया।

पहले नामांकन करने पहुंची भाजपा प्रत्याशी व पूर्व प्रमुख कवली देवी ने दो सेट में नामांकन किया। इसके कुछ देर बाद सपा की प्रत्याशी उषा सोनकर ने दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। तीसरे प्रत्याशी लल्लन राम रहे, जिन्होंने एक सेट में अपना पर्चा भरा। जखनियां ब्‍लाक में सपा से मीरा देवी, मुन्‍नी देवी और भाजपा से इंदू देवी ने अपना नामांकन दाखिल किया है। बाराचंवर ब्‍लॅाक में वीजेंद्र सिंह व शिवशंकर सिंह ने नामांकन दाखिल किया। गाजीपुर सदर ब्‍लाक में ममता यादव और मोहरा देवी ने पर्चा दाखिल किया



\
Deepak Raj

Deepak Raj

Next Story