×

Bulandsahar News: पॉक्सो कोर्ट में विशेष लोक अभियोजक बने वरुण कौशिक, जानिए इनके बारे में

Bulandsahar News: वरुण कौशिक को जिला सत्र न्यायालय के पाॅक्सों कोर्ट में लोक अभियोजक के तौर पर नियुक्त किया गया है। बनाए जाने पर लोगोंं ने खुशी जाहीर की।

Sandeep Tayal
Report Sandeep TayalPublished By Deepak Raj
Published on: 7 July 2021 10:18 PM IST
लोक अभियोजक बनाए गए वरुण कौशिक का फोटो
X

लोक अभियोजक बनाए गए वरुण कौशिक का फोटो

Bulandsahar News: जिला सत्र न्यायालय के द्वार अधिवक्ता वरुण कौशिक को जिला एवं सत्र न्यायालय बुलंदशहर पॅाक्सो कोर्ट में स्पेशल प्रोसीक्यूटर बनाए जाने पर नगर वासियों ने हर्ष जताया है और लोगों ने बधाई भी दी। वहीं वरुण कौशिक ने कहा की वे अपने कार्यों को इमानदारी से निर्वहन करेंगे और सभी के साथ न्याय हो इसका ख्याल रखेंगे।

नगरवासियों व परिजनों में हर्ष व्याप्त है

आपतो बता दें की जहाँगीराबाद के अधिवक्ता वरुण कौशिक को जिला एवं सत्र न्यायालय बुलन्दशहर पॉक्सो कोर्ट में स्पेशल पब्लिक प्रोसीक्यूटर बनाये जाने के बाद डीजीसी क्राइम राहुल उपाध्याय ने उन्हें पदभार गृहण कराया। जहाँगीराबाद के मौहल्ला मेमरान निवासी वरिष्ठ चिकित्सक व समाजसेवी डॉ सुभाष कौशिक के पुत्र अधिवक्ता वरुण कौशिक को पॉक्सो कोर्ट बुलन्दशहर में स्पेशल पब्लिक प्रोसीक्यूटर नियुक्त किये जाने पर नगरवासियों व परिजनों में हर्ष व्याप्त है।


लोक अभियोजक बनाए गए वरुण कौशिक का नियुक्ति पत्र

अधिवक्ता वरुण कौशिक ने बताया कि उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा नगर के वशिष्ठ स्कूल से, कक्षा 12 तक की शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर से पूरी करने के बाद बीए एलएलबी की पढ़ाई मेरठ के दीवान लॉ कॉलेज से तथा अमेठी यूनिवर्सिटी से उन्होंने एल.एल.एम. की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई पूरी करने के बाद पहले इलाहाबाद व उसके बाद दिल्ली में भी उन्होंने अपने कैरियर की प्रैक्टिस शुरू की। प्रैक्टिस करने के बाद अपने गृह जनपद में ही उन्होंने वकालत शुरू कर दी।

लोक अभियोजक नियुक्त किये जाने पर वरुण कौशिक ने खुशी जाहिर

युवा उम्र में ही वकालत करते हुए वरुण ने बेहतर नाम भी कमाया। वर्तमान में न्याय विभाग द्वारा विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किये जाने पर वरुण कौशिक ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि पीड़ितों को न्याय दिलाना ही उनका कर्तव्य है और वो इसका ईमानदारी से पालन करेंगे। वरुण की इस कामयाबी पर उन्हें रामहरि गोयल, अजय कौशिक, पंडित योगेश शर्मा, अरुण कौशिक, धर्मेंद्र मिश्रा, दीपक गोयल, सतीश चंद कौशिक, आदि में हर्ष व्याप्त है।



Deepak Raj

Deepak Raj

Next Story