×

Chandauli Crime News: एक करोड़ रुपये की प्रतिबंधित दवा के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार

Chandauli Crime News: पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अलीनगर पुलिस व स्वाट टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली की माफियाओं द्वारा प्रतिबंधित दवा फैंसी ड्रिल की भारी मात्रा को ड्रग्स तस्करों द्वारा बिहार के रास्ते बंगाल तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है।

Ashvini Mishra
Report Ashvini MishraPublished By Shweta
Published on: 21 Sept 2021 11:04 PM IST (Updated on: 21 Sept 2021 11:16 PM IST)
पकड़े गए तस्करी
X

पकड़े गए तस्करी 

Chandauli Crime News: चन्दौली जिले की अलीनगर पुलिस (Alinagar police) व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा 6 अंतरप्रांतीय तस्कर को गिरफ्तार (smuggler arrested) किया गया है । जिनके पास है 349 पेटी अवैध तरीके से ले जा रहे प्रतिबंधित दवाई बरामद की गई। जिसकी कीमत करोड़ों रुपए हैं।

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अलीनगर पुलिस व स्वाट टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली की माफियाओं द्वारा प्रतिबंधित दवा फैन्साड्रिल की भारी मात्रा को ड्रग्सतस्करों द्वारा बिहार के रास्ते बंगाल तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है। वह आर्थिक लाभ के लिए तस्करों द्वारा मेडिकल स्टोरों से के माध्यम से इनवॉइस बनाकर कंपनियों से माल निकलवा कर ट्रांसपोर्ट के माध्यम से एक गोदाम में एकत्रित कराया जा रहा है। जब माल एकत्र हो जाता है तो वाहन पर लादकर पश्चिम बंगाल सप्लाई दिया जाता है। जो कि आम जनमानस को नशेड़ी बनाता है । व्यक्तियों द्वारा इसे नशा के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। यह गोरख धंधा करीब 3 वर्षों से वाराणसी के एक्सपोर्ट कंपनी के गोदाम के आसपास लोकेश कर रात्रि में छोटी गाड़ियों से तस्करी कराई जा रही थी।

इसकी सूचना पर पुलिस और स्वाट टीम द्वारा चकिया तिराहे पर एक ट्रक में 150 पेटी प्रतिबंधित दवाएं मिली तथा एक और 10 हुंडई कार से 24 पेटी तथा एक अदद पिकअप से 175 पेटी प्रतिबंधित दवाएं मिली । जो कि कुल 349 पेटी दवाएं बरामद की गई । जो कि प्रत्येक सीसी पर क्लोरो केनी साहनी माले स्टेट कोड पैथोलॉजिस्ट प्रो लाइट लंच पैथोलॉजी न्यू लिखा हुआ है और प्रत्येक सीसी 20 ग्राम की कोडीन फॉर्मेट आईपी मिला । जिसके बारे में ड्रग इंस्पेक्टर रामलाल द्वारा बताया गया कि प्रत्येक स्थिति में 20 ग्राम कोडीन फास्ट फैक्ट आईपी मिला हुआ है। जो बाहर के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाते हैं और इस समय चकिया तिराहे से माल मुजरिम सहित गिरफ्तार किया गया है।

पकड़े गए आरोपी

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज ने बताया कि विशाल दुबे पुत्र सिद्धेश्वर नाथ दुबे निवासी ग्राम मुंडा थाना सिधारी जनपद आजमगढ़, राजन कुमार भारती पुत्र सुरेंद्र भारती निवासी चांदपुर थाना मडवाडी जनपद वाराणसी, नंदू भरद्वाज पुत्र राम भरद्वाज निवासी पंडित पुर थाना रोहनिया जनपद वाराणसी , रोहित पुत्र रामदयाल निवासी अंबा थाना मुगलसराय जनपद चंदौली, अब्दुल खान पुत्र मुख्तार खान निवासी पांडा जीटी रोड जनपद हावड़ा पश्चिम बंगाल, संतोष कुमार पुत्र लल्लू निवासी नियामक जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इन लोगों के पास से 349 पेटी प्रतिबंधित सिरप बरामद हुई है और जिस में कुल सीटों की संख्या 34900 है। प्रत्येक cc10 एमल की है बरामद प्रतिबंधित दवाइयों कि अनुमानित लागत 10000000 रुपए आंकी जा सकती है। इसमें एक अदद ट्रक जिसका नंबर WB 23 E 3477 एक हुंडई वेन्यू कार UP 50 BU 3392 एक अदद पिकअप UP61 T 4469 तथा 8 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

इस संबंध में अभियुक्त गण द्वारा बताया कि हम लोग एक गठित गिरोह के माध्यम से नालंदा ट्रांसपोर्ट व लाइसेंसी मेडिकल स्टोर के माध्यम से एबोट कंपनी से माल निकलवाते है हमने अपने गोदाम में अलग बनवाया हैं जहां से धीरे-धीरे माल वाराणसी से चंदौली होते हुए बिहार होते हुए पश्चिम बंगाल के लिए सप्लाई होता है। जहां पर हमें अच्छी कीमत भी प्राप्त होती है और हमारे जीविकों पार्जन का मुख्य स्रोत यही है । इस दौरान गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस व स्वाट टीम में राजेश सिंह प्रभारी स्वाट टीम जनपद चंदौली, निरीक्षक सत्येंद्र कुमार यादव उपनिरीक्षक अजीत कुमार सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल चंदौली, उप निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल आनंद सिंह, हेड कांस्टेबल अमित यादव, कांस्टेबल राणा प्रताप सिंह, कांस्टेबल आनंद कुमार, कांस्टेबल अमित सिंह, कांस्टेबल नीरज मिश्रा व कांस्टेबल प्रेम प्रकाश यादव तथा अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, उपनिरीक्षक श्रीकांत पांडेय, उपनिरीक्षक शिव बाबू यादव, कांस्टेबल संदीप कुमार, कांस्टेबल धर्मेंद्र यादव सम्मिलित रहे।

Shweta

Shweta

Next Story