×

Chandauli का थानाध्यक्ष बताकर प्लास्टिक की बंदूक से धौंस जमाने वाला फर्जी दरोगा हुआ गिरफ्तार

Chandauli News: पुलिस मौके पर पहुंची तो पहले तो वह पुलिस के सामने भी भौकाल दिखाकर अपने आप को दारोगा बताता रहा। जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके पूछताछ शुरू की तो उसने अपना नाम संजय सिंह उर्फ ऋषभ बताया।

Ashvini Mishra
Report Ashvini MishraPublished By Shweta
Published on: 8 Nov 2021 3:07 PM IST
Concept photo
X

कॉन्सेप्ट फोटो (फोटोः सोशल मीडिया)

Chandauli News: चंदौली जिले (chandauli jila) के नक्सल प्रभावित नौगढ़ इलाके के चकरघट्टा थाने (Chakarghatta thana) का थाना प्रभारी बनकर फर्जी भौकाल बनाना एक युवक को महंगा पड़ा और वाराणसी जिले की चेतगंज पुलिस (Varanasi District Chetganj Police) ने उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि चेतगंज इलाके (Chetganj) की लकड़ी मंडी के सामने एक निजी बस से जब एक यात्री उतरा तो वह अपने आप को चकरघट्टा थाने का थानाध्यक्ष (Chakarghatta thana ka thana adhyaksh) बताकर यात्रियों के बीच रौब झाड़ने लगा।

उसके हाव-भाव से लोगों को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो पहले तो वह पुलिस के सामने भी भौकाल दिखाकर अपने आप को दारोगा बताता रहा। जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके पूछताछ शुरू की तो उसने अपना नाम संजय सिंह उर्फ ऋषभ बताया।

वह गाजीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र के का रहने वाला है। हालांकि वह पुलिस को भी कुछ देर तक चकमा देता रहा और अपने आप को चकरघट्टा थाने का प्रभारी बताने की पुरजोर कोशिश करता रहा, जब पुलिस ने परिचय के मुताबिक उसका पहचान पत्र मांगा तो वह बहाने बना लगा। इसी बात पर पुलिस को शक हुआ तो पुलिस उसे पकड़ कर थाने ले आई।

वाराणसी पुलिस ने सच्चाई जानने के लिए चंदौली जनपद के चकर्घट्टा थाने तथा पुलिस मुख्यालय पर फोन कर जालसाज की जानकारी ली तो पूरी तरह से मामला फर्जी निकला। वाराणसी पुलिस जालसाज के खिलाफ कार्यवाही में जुट गई। बताया जा रहा है कि पुलिस को उसके पास से उत्तर प्रदेश पुलिस के दो बैच, दो स्टार, पुलिस वाली डोरी लगी प्लास्टिक की रिवाल्वर और कैप भी बरामद हुई है, जिसका इस्तेमाल करके वह फर्जी दारोगा बनने की कोशिश करता था।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Shweta

Shweta

Next Story