×

Chandauli Crime News: खबर का असर, मानसिक बीमार को बांधकर पीटने वाले गए सलाखों के पीछे

पुलिस ने मानसिक रूप से बीमार युवक को मौत के घाट उतारने के मामले में तीन नामजद लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Ashvini Mishra
Published on: 8 Aug 2021 7:28 PM IST
Chandauli
X

मानसिक बीमार को मौत के घाट उतारने के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chandauli Crime News: चन्दौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र में रस्सी से बांध कर एक मानसिक रूप से बीमार युवक को मौत के घाट उतारने के मामले में तीन नामजद लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। न्यूज़ट्रैक पर वायरल वीडियो के आधार पर खबर चलाई गई थी। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीते 5 अगस्त को एक युवक को रस्सी से बांध कर उसको मौत के घाट उतारने वालों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मामले में पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई मृतक के पिता की तरफ से अलीनगर थाने में तहरीर देने के बाद की है। फिलहाल पुलिस आरोपियों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल के लिए रवाना कर दिया है। दरअसल बीते दिनों एक वीडियो जनपद चन्दौली में खूब वायरल हुआ था। वीडियो में एक युवक को रस्सी से बांध कर मारा पीटा जा रहा था। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

वहीं सोशल मीडिया में मारपीट का उक्त वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और वीडियो के जांच पड़ताल में जुट गयी। वीडियो की जांच के बाद पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए तीन नामजद आरोपियों अनिल कुमार, सोनू कुमार तथा रमावती देवी को महरखा गांव से गिरफ्तार कर लिया।

मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ऐसी घटनाओं में कार्रवाई जरूरी है, क्योंकि कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है। बता दें कि वायरल वीडियो में मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति को बेरहमी के साथ मारापीटा गया था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों को गुस्सा फुट रहा था। लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।



Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story