Chandauli News: चकिया की BDO निलंबित, 24 लाख के गबन पर कार्रवाई, FIR भी

चकिया की BDO सरिता सिंह द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना में मनरेगा गाइडलाइंस के तहत निर्धारित किसी भी प्रक्रिया का पालन न करते हुए मजदूरी की धनराशि को अन्यत्र खातों में स्थानांतरण करने कारनामा कर दिखाया गया था।

Divyanshu Rao
Published By Divyanshu Rao
Published on: 7 Oct 2021 5:16 PM GMT
chandauli
X

बीडीओ सरिता सिंह की तस्वीर

Chandauli News: चकिया विकासखंड के कर्मचारियों के साथ मिलकर लाखों का गोलमाल करने वाली बीडीओ के ऊपर गाज गिरी है। अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने निलंबित करते हुए उनके साथ अन्य ब्लाक कर्मियों के खिलाफ एफआईआर करने का भी निर्देश दिया है।

आपको बताते चलें कि चकिया की BDO सरिता सिंह द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना में मनरेगा गाइडलाइंस के तहत निर्धारित किसी भी प्रक्रिया का पालन न करते हुए मजदूरी की धनराशि को अन्यत्र खातों में स्थानांतरण करने कारनामा कर दिखाया गया था। वह शाहनवाज अहमद, कंप्यूटर ऑपरेटर मनरेगा, राजकुमार लेखाकार मनरेगा, अंजनी कुमार सोनकर लेखाकार एवं राजेश सिंह अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा के साथ सांठगांठ करते हुए संगठित तरीके से 24,76,991 रुपए की शासकीय धन राशि का गबन करने की दोषी पायी गयी हैं।

घोटाले की प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

आरोपों में कहा गया है कि उनके द्वारा अपने पद के दायित्वों का पालन न करते हुए अपने कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरसते हुए वित्तीय अनियमितता की गयी है। मामले में मुख्य रुप से खंड विकास अधिकारी सरिता सिंह दोषी पाई गई हैं। जिसके लिए प्रशासन के विरुद्ध उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली 1999 के नियम- 7 के अंतर्गत अनुशासनिक कार्रवाई प्रस्तावित की गई है।

उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील नियमावली) 1999 के नियम- 4 के अंतर्गत सरिता सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। निलंबन की अवधि तक सरिता सिंह ग्राम विकास विभाग आयुक्त के कार्यालय से संबद्ध रहेंगी।

शासन ने बीडीओ समेत पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश

शासन ने घोटाले मामले को देखते हुए सुसंगत धाराओं में चकिया ब्लाक के बीडीओ सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का भी आदेश दिया है। जिसमें खंड विकास अधिकारी सरिता सिंह, शाहनवाज कम्प्यूटर आपरेटर, राजकुमार लेखाकार मनरेगा, अंजनी कुमार सोनकर लेखाकार तथा राजीव सिंह अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी सामिल है।

Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story