×

Chandauli News: इलेक्ट्रिक ग्राइंडर की चपेट में आने से व्यापारी की मौत, हाईटेंशन तार की चपेट में आया युवक

कमालपुर के व्यवसायी बालमुकुंद रस्तोगी शुक्रवार को अपने जनरल स्टोर व इलेक्ट्रॉनिक दुकान में इलेक्ट्रिक ग्रान्डर से छड़ काट रहा था, जिससे उसकी मौत हो गई,

Ashvini Mishra
Report Ashvini MishraPublished By Divyanshu Rao
Published on: 17 Sept 2021 7:58 PM IST
Chandauli News
X

व्यापारी के परिजन से मिलने पहुंचे मनोज कुमार सिंह (डिजाइन फोटो:न्यूज़ट्रैक)

Chandauli News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के चन्दौली (Chandauli) जिले के कमालपुर इलाके में एक ही दिन दो-दो दुर्घटनाओं से कस्बा वासियों में हड़कंप मच गया है। जहां एक व्यापारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे व्यक्ति को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

कमालपुर के व्यवसायी बालमुकुंद रस्तोगी 44 वर्ष शुक्रवार को अपने जनरल स्टोर व इलेक्ट्रॉनिक दुकान में इलेक्ट्रिक ग्रान्डर से छड़ काट रहा थे। तभी अचानक ग्राईण्डर हाथ से छूट कर मुंह व गले को रेतते हुए जमीन पर गिर गया। जिससे बालमुकुंद के गले की नस कट गई और वह जमीन पर लहूलुहान होकर गिर गया। पास के दुकानदारों ने आनन फानन में निजी चिकित्सालय ले गए। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

व्यापारी की असमय मौत से परिवार का रो-रो कर बुरा हाल

व्यापारी की मृत्यु की खबर मिलते ही सभी व्यापारी अपनी दुकानें बंद कर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए बालमुकुंद के घर पहुंच गए। सूचना मिलते ही मौके पर पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह उर्फ डब्लू भी पहुंचे और परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा। इस पर मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह ने धीना एसओ को बुलाकर शव का पोस्टमाटर्म कराने को कहा जिसपर पुलिस ने शव को पंचनामा कर शव को जिला चिकित्सालय भेज दिया। व्यापारी की असामयिक मौत के बाद जहां कस्बा में शोक का लहर दौड़ गई। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

दूसरी घटना कमालपुर इलाके की है

वहीं दूसरी घटना भी कमालपुर इलाके की है। कमालपुर में बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक के समीप छत पर शुक्रवार को एक युवक हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया। जानकारी के अनुसार कामलपुर कस्बा में छत के ऊपर से 11000 वोल्टेज का हाईटेंशन तार गया है।

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से झूलसा युवक

शुक्रवार को शमशाद साक्षी टेन्ट हाऊस के दुकान का उद्घाटन होने वाला था। उसके प्रचार के लिए छत पर चढ़कर जैसे ही पोस्टर लगाने जा रहा था तभी हल्की बारिश शुरू हो गई और उस समय हाई टेंशन की चपेट में आ गया। बिजली के सम्पर्क होते ही जोर की आवाज आई। जिससे लोग अपने दुकानों से निकल छत के ऊपर दौड़ पड़े। देखा तो छत पर शमशाद बुरी तरह झूलस गया।

पीड़ित परिजनों से मिलते पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह

उसे जुट के बोरे पर लिटाकर छत से नीचे उतारा गया। जिसके बाद 108 नम्बर एम्बुलेंस से सीएचसी धानापुर ले जाया गया। जहां उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अभी भी हालत गम्भीर बनी हुई है। मौके पर होर्डिग लगवा रहे टेण्ट व्यवसाई को पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने ले गई।

शमशाद बेहद गरीब परिवार से है

शमशाद गरीब परिवार से है, पिता कमालुद्दीन कपड़ा सिलाई का काम करते हैं। उनके पांच पुत्र हैं चौथे नम्बर पर शमशाद था। घटना की सूचना पाते ही सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह डब्लू परिजनों को ढाढ़स बधाते हुए कहा कि ईलाज का खर्च मैं उठाऊंगा। परिजनों को किसी से मदद की गुहार लगाने की जरूरत नहीं है। शमसाद का इलाज फिलहाल जिला चिकित्सालय में चल रहा है ।



Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story