×

Chandauli : गिरफ्तार हुए Dhani App से ठगी करने वाले साइबर ठग, फर्जी तरीके से लोन लेकर करते धोखेबाजी

Chandauli News : धनी ऐप के माध्यम से दूसरे के आधार कार्ड, पैन कार्ड से फर्जी तरीके से लोन प्राप्त करने वाले 6 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है।

Ashvini Mishra
Report Ashvini MishraPublished By Shraddha
Published on: 1 Dec 2021 9:23 PM IST
चंदौली जिले में छह साइबर ठग गिरफ्तार
X

चंदौली जिले में छह साइबर ठग गिरफ्तार

Chandauli News : जिले में स्वाट टीम (swat team) व सर्विलांस तथा कोतवाली चंदौली द्वारा धनी ऐप (Dhani App) के माध्यम से दूसरे के आधार कार्ड (Aadhar card), पैन कार्ड (pan card) से फर्जी तरीके से लोन प्राप्त करने वाले 6 साइबर ठगों को गिरफ्तार (swat team Cyber thugs arrested) किया गया है जिसके विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में विकास भवन के सामने अण्डर पास वहद् ग्राम जगदीश सराय के पास से 06 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 94920 रुपये नकद, पासबुक-13, वोटर कार्ड- 03, मोबाइल सेट- 20 (कीमत करीब -5 लाख), चेकबुक 16, पैन कार्ड 10, सिम कार्ड 35, डेबिट/ रुपये कार्ड 42, आधार कार्ड 36, रिंग 01, DL 09 ,गोल्ड चेन 01,लैपटाप 01, AePS मशीन 02, मोटर साइकिल 02, चार पहिया 01, Paytm All In one Machine 01, Jio Wi-Fi net device 01, Google Pay QR Code Accepter की बरामदगी की गयी।

पकड़े गए अभियुक्तों के विरूद्ध थाना चन्दौली पर मुoअoसंo 289/2021 धारा 419, 420, 467, 468, 471 IPC व 66-C IT Act. का अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है ।

पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम लोगों का एक संगठित गिरोह है, हम लोग धनी ऐप के माध्यम से प्रदान किये जाने वाले लोन को दूसरे के पैन कार्ड व आधार कार्ड व दूसरे के नाम की सिम का इस्तेमाल कर धनी ऐप पर एक आईडी बनाकर 10,000-10,000 रुपये का लोन स्वीकृत कर क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आनलाइन खरीदारी कर पैसे का गबन करते हैं। यह कार्य हम लोग करीब 03 माह से कर रहे हैं।

अब तक हम लोगो ने 40-45 लोगो के आईडी पर फर्जी ढंग से लोन प्राप्त कर पैसे का गबन किये है। लोगों के काम कराने के नाम हम उन्हे विश्वास मे लेकर उनका आधार कार्ड व पैन कार्ड लेते हैं और कुछ आधार व पैन हम लोगो को सहअभियुक्त प्रांजल पाण्डेय थाना चैनपुर भभुआ बिहार द्वारा उपलब्ध कराया जाता है। जो फाइनेन्सियल एजेंट का कार्य करता है।

हम लोगो के गैंग का मुखिया दिलीप सिंह है जो वाराणसी में ओला में अपने 04 पहिया वाहन का संचालन कराता है। ओला में लगे वाहनो के मालिक व चालकों के आधार व पैन का डाटा उपलब्ध रहता है उस पर भी हम लोगो ने फर्जी ढंग से कई लोगो के आई.डी. का इस्तेमाल कर लोन स्वीकृत कराकर, धनी वालेट में प्राप्त लोन को UPI के माध्यम से अपने खाते में ट्रान्सफर कर लेते है तथा कभी-कभी ऑनलाइन खरीदारी भी कर लेते है।

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि धनी ऐप के माध्यम से दूसरे के आधार कार्ड पैन कार्ड से फर्जी तरीके से लोन प्राप्त करने वाले 6 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1.दिलिप कुमार सिंह पुत्र उदय प्रताप सिंह पता संत्संग बिहार कालोनी ससुवाही थाना लंका जनपद वाराणसी मूल पता असैचन्दपुर थाना जमनिया जनपद गाजीपुर

2- धीरज कुमार पुत्र शिवकुमार नि0 महामनापुरी कालोनी करौदी थाना लंका वाराणसी

3- नारायण कुशवाहा पुत्र कन्हैया कुशवाहा निवासी A-36/307 KHA राजघाट वाराणसी।मूल निवास विसुनपुर कला अवाजापुर थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली

4- अजीत कुमार मौर्य पुत्र लाल बहादुर मौर्य निवाशी पुरुषोत्तमपुर नियर माधोपुसिंह स्टेशन थाना औराई जनपद भदोही

5- राहुल सिंह पुत्र योगेन्द्र सिंह निवाशी कैथी थाना बलुआ जनपद चन्दौली

6- प्रान्जल पाण्डेय पुत्र संजय पाण्डेय निवाशी रमौली थाना जैनपुर जनपद भभुआ बिहार

इस दौरान गिरफ्तार करने वाली स्वाट टीम में निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल आनंद कुमार सिंह, अमित कुमार यादव, कांस्टेबल राणा प्रताप सिंह, आनंद गौड़, अमित सिंह, चंदोली कोतवाली पुलिस की ओर से प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय, उप निरीक्षक मनोज कुमार पांडेय, कांस्टेबल पंकज गौड़, रामआशीष, अनिल यादव, सर्विलांस टीम की तरफ से उप निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह, कांस्टेबल देवेंद्र सरोज, प्रेम प्रकाश यादव, नीरज कुमार मिश्रा, अजीत कुमार सिंह सम्मिलित रहे।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



Shraddha

Shraddha

Next Story