×

Chandauli Sadak Hadsa: पति के सामने ट्रक से कुचलकर शिक्षिका की मौत, बेदहवास पति हुआ बेहोश

Chandauli Sadak Hadsa: घटना की जानकारी होते ही तत्काल अलीनगर पुलिस मौके पर पहुंच गई,पति के सामने पत्नी की दर्दनाक मौत होने से पति भी बेसुध होकर सड़क पर गिर गए।

Ashwini Agarwal
Published on: 26 Nov 2021 3:13 PM IST
Kannauj Accident News
X
दुर्घटना की प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो:न्यूज़ट्रैक)

Chandauli Sadak Hadsa: चंदौली जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के पचपेड़वा नेशनल हाईवे पर मोटरसाइकिल सवार को ट्रक द्वारा कुचल दिए जाने से अध्यापक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। यह दृश्य देखककर लोग विचलित हो गए। घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। बाइक सवार पति बाल-बाल बच गए।

आपको बता दें कि अलीनगर थाना क्षेत्र के कोरी गांव के विनय सिंह दोनों पति पत्नी परिषदीय विद्यालय में अध्यापक है। विनय सिंह शुक्रवार को अपनी पत्नी प्रीति सिंह 38 वर्ष को विद्यालय छोड़ने के लिए बाइक से जा रहे थे कि अलीनगर थाना क्षेत्र के पचपेड़वा गांव के समीप नेशनल हाईवे पर पहुंचने पर बाइक असंतुलित होकर गिर गई। जिससे पीछे बैठी पत्नी प्रीति सिंह सड़क पर गिर गई और पीछे से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने उन्हें कुचल दिया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की जानकारी होते ही तत्काल अलीनगर पुलिस मौके पर पहुंच गई,पति के सामने पत्नी की दर्दनाक मौत होने से पति भी बेसुध होकर सड़क पर गिर गए। वहीं इसकी जानकारी जब कोरी गांव के परिजनों को हुई तो चीखते चिल्लाते परिजन मौके पर पहुंच गए।

बताया जा रहा था कि प्रीति सिंह यमुना शिक्षण संस्थान कटशिला में पढ़ाती थी और उन्हीं को छोड़ने के लिए उनके पति विनय सिंह मोटरसाइकिल से लेकर जा रहे थे। दोनों पति पत्नी बनारस में एक निजी फ्लैट लेकर रहते थे और वही से पाठन करने के लिए आते जाते थे। उसी दौरान आज यह घटना घटी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जिला हॉस्पिटल के लिए पोस्टमार्टम को भेज दिया और कागजी कार्यवाही करने में जुटी हुई है।

Admin 2

Admin 2

Next Story