×

Basti News: जिला पंचायत अध्यक्ष की फिसली जुबान, शपथग्रहण में संविधान को दे डाली श्रद्धांजलि

Basti News: जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने शपथ ग्रहण समारोह में संविधान को ही श्रद्धाजंलि दे डाली।

Amril Lal
Report Amril LalPublished By Dharmendra Singh
Published on: 13 July 2021 12:14 AM IST
Sanjay Chaudhary paid tribute to the constitution
X

शपथग्रहण के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी (फोटो: सोशल मीडिया)

Basti News: हमेशा चर्चा में रहने वाले बस्ती जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी भले ही जिलापंचायत अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं, लेकिन अभी भी उनकी कार्य शैली पहले ही जैसी है। विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने से खफा होने के बाद संजय ने सांसद हरीश द्विवेदी को खूब खरी खोटी सुनाई थी, मामला सुलह हो गया और सांसद और संजय एक हो गए। लेकिन एक बार फिर संजय उस समय चर्चा में आ गए, जब उन्होंने अपने शपथ ग्रहण समारोह में संविधान को ही श्रद्धाजंलि दे डाली। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

सोमवार को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया था। ‌भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ला, सांसद हरीश द्विवेदी, सदर विधायक दयाराम चौधरी सहित अन्य विधायकों की उपस्थिति में डीएम सौम्या अग्रवाल नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी को शपथ ग्रहण करा रही थीं। शपथ ग्रहण करते समय संजय की जुबान फिसल गई, जो चर्चा का विषय बन गई।


उन्होंने कहा कि मैं संजय चौधरी, जो अध्यक्ष जिलापंचायत बस्ती निर्वाचित हुआ हूं। ईश्वर की शपथ लेता हूं कि सत्य निष्ठा से प्रतिज्ञान करता हूं कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि निष्ठा रखूंगा। जबकि वह पढ़कर शपथ ग्रहण कर रहे थे। इस मामले में पूछे जाने पर जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने कहा कि ऐसी चूक हो गयी थी। दोबारा शपथ ग्रहण कराया गया है।
लेकिन किसी ने दूसरी बार शपथ ग्रहण का वीडियो नहीं उपलब्ध कराया। जबकि संविधान को श्रद्धांजलि देते हुए शपथ ग्रहण करने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।


Dharmendra Singh

Dharmendra Singh

Next Story