×

Ghazipur में गरजे मुख्यमंत्री योगी, बोले - यूपी से हो गया माफिया का सफाया

Ghazipur News: सीएम योगी ने गाजीपुर जनपद के सैदपुर में करोड़ों परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि गाजीपुर के मेडिकल कालेज (Medical College) का नाम महर्षि विश्वामित्र (Maharishi Vishwamitra) के नाम पर होगा।

Rajnish Mishra
Report Rajnish MishraPublished By Shweta
Published on: 20 Sept 2021 2:47 PM IST
योगी आदित्यनाथ
X

योगी आदित्यनाथ 

Ghazipur News: गाजीपुर के सैदपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने करोड़ों रुपये की लागत वाली परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा गाजीपुर (Ghazipur) जनपद का नाम रमायण काल से ही है।

उन्होंने कहा की प्रदेश में साढ़े सार साल में परिवर्तन हुआ है। गाजीपुर के साथ साथ प्रदेश के सभी जनपदों से माफिया तत्वों का सफाया हो चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा - प्रदेश के युवा आज कही भी चलें जाए उन्हें पहचान का मोहताज नहीं होना है।

उन्होंने कहा कि गाजीपुर के मेडिकल कालेज (Medical College) का नाम महर्षि विश्वामित्र (Maharishi Vishwamitra) के नाम पर होगा।उन्होंने कहा की बीजेपी सरकार कभी भी जाती, क्षेत्र , धर्म नहीं देखा इस सरकार में सभी वर्गों व समाज का विकास किया गया ।मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के समय हर गांव में कंप्यूटर आपरेटर तैनात किया जा रहा है। ये सरकार माफिया से निपटना अच्छी तरह से जानती है। माफिया द्वारा अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। इससे पहले की सरकारों में माफिया को संरक्षण दिया जा रहा था।

मोदी के नेतृत्व में हो रहा विकास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी (Modi) के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है। आज गंगाजल को लेकर लोग आचमन कर रहे है। उन्होंने कहा कि गरीब की बेटी सरकार की बेटी है। किसानों के हित के लिए इस सरकार में तमाम योजनाएं है,जिससे किसानों को लाभ मिल सके।

विकास के क्षेत्र में बीजेपी सरकार (BJP government) लगातार काम कर रही हो। विकास ही सरकार व बीजेपी का एजेंडा है। उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) में तीस नये मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है। बीजेपी सरकार विकास के लिए समर्पित है,जनता के हितों के लिए समर्पित है। इस कार्यक्रम में राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला (Minister of State Anand Swaroop Shukla), बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त (Ballia MP Virendra Singh Mast) , मोहम्मदाबाद विधायक अलका राय, गाजीपुर विधायक संगीता बलवंत (Ghazipur MLA Sangeeta Balwant) , एमएलसी विशाल सिंह चंचल, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह समेत तमाम भाजपा दिग्गज मौजूद रहे।

Shweta

Shweta

Next Story