×

Ghazipur: गाजीपुर के भड़सर में बोले उपमुख्यमंत्री, कहा- लाल या जालीदार टोपी में छिपे गुंडों को माफ नहीं करेगी जनता

Ghazipur News In Hindi: गाजीपुर जनपद में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जंगीपुर विधानसभा के भड़सर में करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा की गाजीपुर की जनता की सेवा में 177 करोड़ परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया है।

Rajnish Mishra
Report Rajnish MishraPublished By Deepak Kumar
Published on: 12 Dec 2021 5:35 PM IST
Ghazipur: गाजीपुर के भड़सर में बोले उपमुख्यमंत्री, कहा- लाल या जालीदार टोपी में छिपे गुंडों को माफ नहीं करेगी जनता
X

Ghazipur: भाजपा इस समय पूरी तरह चुनावी मोड में है। तभी प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) लगातार गाजीपुर दौरे (Ghazipur Visit) पर हैं। जहां करोड़ों परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण कर रहे हैं। अभी 10 तारीख को ही गाजीपुर (Ghazipur) के जमानियां विधानसभा (Zamania Assembly) में आये हुए थे और वहां करोड़ों परियोजनाओं का लोकार्पण किया। तो वहीं दो दिन बाद ही गाजीपुर जनपद (Ghazipur District) जंगीपुर विधानसभा (Jangipur Assembly) के भड़सर में आ गए और करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कर दिया। इस मौके पर उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया।

गाजीपुर में 177 करोड़ परियोजनाओं का किया लोकार्पण

जनसभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि गाजीपुर (Ghazipur) की जनता की सेवा में 177 करोड़ परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया है। उन्होंने कहा कि 10 तारीख को इसी जनपद के जमानियां विधानसभा (Zamania Assembly) में 68 करोड़ का लोकार्पण व शिलान्यास किया था। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में गुंडे माफिया कांप रहे हैं।

17 का आंकड़ा पार कर पायेंगी सपा और बसपा: डिप्टी सीएम मोर्या

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव (UP Elelction 2022) में हमारा मुद्दा विकास और सुशासन का है। उन्होंने कहा कि 17 विधानसभा में जो सीटें भाजपा नहीं जीत पाई वो भी सीट पर इस बार कमल खिलेगा। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि लाल टोपी हो या जालीदार टोपी इनमें छिपे गुंडों को जनता माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा की सपा और बसपा 17 का आंकड़ा पार कर पायेंगी। इसपर भी संशय बना हुआ है।

डिप्टी सीएम ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को निशाने पर लेते हुए डिप्टी सीएम (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि उनको एक लाईलाज बीमारी हो गई है। हर काम जो भाजपा कर रही है, उनको लगता है वही किए हैं। लेकिन ये तो मुंगेरी लाल का सपना है। अगर वो इतना काम किये होते तो जनता उनको निकाल नहीं फेंकती जैसे लोग दूध से मक्खी को निकाल फेंकते है।

वहीं, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के एक बयान पर उन्होंने कहा कि अगर 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की सरकार नहीं बनती तो राहुल बाबा अपने को हिन्दू नहीं मानते। आज राहुल को खुद हिन्दू मानना मजबूरी हो गई है। उन्होंने कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस प्रदेश को लूट लेंगे, इससे उत्तरप्रदेश की जनता को बचाना है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story