×

Ghazipur News: अधिकारियों को देख भाग रहे लोगः भागो हमें नहीं करनी ऐसे शादी, कैसे जुटाएं कोटे के जोड़े

Ghazipur News: उत्तर प्रदेश सरकार 'मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत पूरे प्रदेश में करीब एक लाख जोड़ो का विवाह करा कर एक रिकॉर्ड बनाना चाहती है। लेकिन अधिकारियों जोड़े नहीं मिल रहे हैं।

Rajnish Mishra
Published on: 4 Dec 2021 8:15 PM IST (Updated on: 5 Dec 2021 1:02 AM IST)
Ghazipur News: People running after seeing the officers: we should not do such marriages, how to raise quota couples
X

सामूहिक विवाह: photo - social media

Ghazipur News: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह (chief minister mass marriage) के लिए सरकार (UP Government) ने 11 दिसंबर की तारीख तय की है। इसी दिन पूरे प्रदेश में करीब एक लाख जोड़ो का विवाह करा कर एक रिकॉर्ड बनाना चाहती है। जिसके लिए सरकार प्रदेश के सभी जनपदों में जनसंख्या के आधार पर लक्ष्य तय किया गया है। इसी के तहत उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद (Ghazipur District) को भी 15 सौ का लक्ष्य दिया गया है। जिसके लिए जनपद मुख्यालय से लेकर ब्लाक मुख्यालय तक के अधिकारी हाथ पांव मार रहे हैं। ताकि 15 सौ का लक्ष्य पूरा हो सके लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद भी अभी तक केवल 364 जोड़े ही मिल पाये हैं।

गांव गांव भाग दौड़ कर रहे अधिकारी

11 दिसंबर (11 December) को पूरे प्रदेश में हो रहे सामूहिक विवाह के गाजीपुर जनपद के बड़े व छोटे अधिकारी गांव-गांव, भागम भाग कर रहे हैं। ताकि जनपद को मिला 15 सौ का लक्ष्य पूरा हो सके। लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद भी सिर्फ 364 जोड़े ही तैयार हो सके। 15 सौ का लक्ष्य पूरा करने के लिए जनपद मुख्यालय की तरफ से गाजीपुर के सभी खंड विकास अधिकारियों को गांव गांव जाकर वर वधू ढ़ूंढने का जिम्मा दिया गया है। ताकि 11 दिसंबर को 15 सौ जोड़ो का विवाह कराया जा सके।


झूठी मान मर्यादा के चक्कर में सामूहिक विवाह से बच रहे लोग

ग्रामीण अंचल के लोग अपनी मान मर्यादा बचाने के चक्कर में सामूहिक विवाह में शादी नही कराना चाहते है। ऐसे ही कुछ ग्रामीणों का कहना है, कि अपनी भी कुछ मर्यादा है। नाते रिश्तेदार क्या कहेंगे। वहीं अधिकारियों का कहना है, कि बहुत से लोग अपनी समाजिक प्रतिष्ठा बचाने व झूठी मान मर्यादा के चक्कर में इस सामूहिक विवाह में शामिल नहीं होना चाहते हैं। अधिकारियों ने बताया की इतने भागमभाग के बीच अभी तक केवल 364 जोड़े ही जनपद को मिल सके हैं। समाज कल्याण विभाग के एक अधिकारी ने बताया की सामूहिक विवाह के लिए अंतिम तिथि आठ दिसंबर है।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story