×

Ghazipur News: गाजीपुर में असुरक्षित युवतियां, बदमाशों ने पहले किया छात्रा का अपहरण फिर गला रेत हुए फरार

Ghazipur News: युवती को गंभीर अवस्था में देखते हुए ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।

Rajnish Mishra
Report Rajnish MishraPublished By Monika
Published on: 17 Jan 2022 7:48 PM IST
yuvti ka apharan
X

युवती का अपहरण (फोटो : सोशल मीडिया )

Ghazipur News: लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव (UP election 2022) अपराधी पुलिस को खुली चुनौती देते रहे है और पुलिस हाथ मलती रह जाती है। तभी तो विधानसभा सभा चुनाव से ठीक पहले ही अपराधियों ने गाजीपुर (Ghazipur) में सोमवार को ही एक युवती का अपहरण (yuvti ka apharan) कर बदमाशों ने गला रेत खुन से लतपथ युवती को सड़क किनारे फेंक दिया। लोगों के मुताबिक गाजीपुर जनपद के सैदपुर में एक युवती का कॉलेज जाते समय चार पहिया सवार बदमाशों ने अपहरण कर करीब दस किलोमीटर दुर बंद पड़ी हवाई पट्टी पर ले जाकर गला रेत दिया । युवती को वही घायल अवस्था में सड़क किनारे फेंक दिया। खुन से लतपथ युवती पर जब राहगीरों की नजर पड़ी तो लोग उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये जहां युवती को गंभीर अवस्था में देखते हुए ट्रामा सेंटर वाराणसी (Trauma Center Varanasi) के लिए रेफर कर दिया गया।

बीए तृतीय वर्ष की थी छात्रा

बदमाशों द्वारा अपहरण कर घायल की गई युवती सैदपुर थाना क्षेत्र के गैबीपुर गांव (Gabipur Village ) निवासी मखंचू मोर्य की पुत्री है। जो गांव से करीब आठ किलोमीटर दुर खानपुर थाना क्षेत्र के रामपुर डिग्री कॉलेज की तृतीय वर्ष की छात्रा थी। इस हादसे के बाद परिजनों ने बताया की सोनम रोज की भाती अपने साईकिल से कॉलेज के लिए निकली थी। लोगों ने बताया की अभी कॉलेज के पास पहुंची ही थी की एक चारपहिया वाहन सवार युवकों ने सोनम को अपने वाहन में खिंच लिया और तेज गति के साथ वाराणसी के तरफ भाग निकले।

अपहरणकर्ता करीब दस किलोमीटर दूर जाने के उपरांत वाराणसी के चौबेपुर थाने क्षेत्र रजवाड़ी हवाईपट्टी पहुंचे जहां युवती को बुरीतरह मारा पिटा फिर गला रेत कर सड़क किनारे फेंक फरार हो गये। तभी वहां से गुजर रहे एक राहगीर की नजर घायल युवती पर पड़ी राहगीरों के मदद से युवती को सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आये । जहां युवती की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। सुचना पर पहुंची पुलिस ने घटना के बाबत जानकारी ली और छानबीन में जुट गये। सैदपुर थानाध्यक्ष तेजबहादुर सिंह ने बताया की युवती का हालत गंभीर है। पुलिस जांच में जुटी है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जायेगा।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story