×

Ghazipur News: अति पिछड़ा वर्ग को रिझाने पहुंचे दिनेश शर्मा, बोले- यूपी के सीएम संत हैं

Ghazipur News: उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा की भाजपा ने महाराज सुहेलदेव के नाम पर हाल बनवाया तो वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराज सुहेलदेव के नाम से डाक टिकट जारी किया।

Rajnish Mishra
Report Rajnish MishraPublished By Shweta
Published on: 24 Sept 2021 9:18 PM IST
अति पिछड़ा वर्ग को रिझाने पहुंचे दिनेश शर्मा
X

अति पिछड़ा वर्ग को रिझाने पहुंचे दिनेश शर्मा

Ghazipur News: भाजपा पूरी तरह से चुनावी रंग में रंगी दिख रही है। तभी मुख्यमंत्री के दौरे के चार ही दिन बाद उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा गाजीपुर दौरे पर आ गए । जहां उन्होंने अतिपिछड़ा वर्ग सम्मेलन के बहाने वोटरों को रिझाया। उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने गाजीपुर जनपद कासिमाबाद टाउन नेशनल कालेज में अति पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को संबोधित किया।

सभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा की भाजपा ने महाराज सुहेलदेव के नाम पर हाल बनवाया तो वही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराज सुहेलदेव के नाम से डाक टिकट जारी किया। उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की महराजा सुहेलदेव क् स्मारक के लिए भाजपा ने ही 56 करोड़ दिये गये है।


उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने अनुसूचित जाति व अतिपिछड़े वर्ग को साधते हुए कहा की पिछड़े व अनुसूचित जाति समाज ने विदेशी आक्रमणकारियों का डट कर मुकाबला किया है। उन्होंने कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम दुनिया के ताकतवर लोगों में आता है। देश के प्रधानमंत्री व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सबका साथ सबका विकास पर विश्वास करते है। दिनेश शर्मा ने कहा की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एक संत है। जो किसी से नहीं डरते है। इस सरकार में बाबा जी माफियाओं पर बुलडोजर चलवा रहे है। जहां माफिया खुलेआम घुमा करते थे,वहीं अब माफिया बाबा जी से माफी मांग रहे है। आज उत्तरप्रदेश में गुंडे कांप रहे है तो वहीं यहां जनता चैन की नींद सो रही है।


उन्होंने कहा भाजपा सरकार ने हर घर में बिजली पहुंचाने का काम किया है। हर गांव में सड़कें बन रही हैं। भाजपा पिछड़े , अतिपिछड़े समेत सभी वर्गों का विकास कर रही है। इस मौके पर सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, विधायक अलका राय,विधायक सुनीता सिंह,रामप्रताप सिंह पिन्टू, ब्लाक प्रमुख वीरेन्द्र सिंह ,दीपक सिंह ,बाराचवर ब्लाक प्रमुख ब्रजेंद्र सिंह अन्य लोग मौजूद रहे ।

Shweta

Shweta

Next Story