×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Gorakhpur News: लगातार बारिश से अधूरे नालों से घरों में घुसा गंदा पानी, जनजीवन अस्त-व्यस्त

Gorakhpur News: गोरखपुर में शनिवार की सुबह से हो रही बारिश से पूरे शहर का बुरा हाल है। वहीं रविवार की देर रात से लगातार बारिश हो रही है। जिससे जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है।

Purnima Srivastava
Published on: 18 July 2021 1:43 PM IST (Updated on: 18 July 2021 1:44 PM IST)
bad condition due to continuous rain for the last 24 hours.
X

लगातार बारिश से घरों में घुसा पानी

Gorakhpur News: पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही बारिश से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृहजनपद गोरखपुर का बुरा हाल है। जहां फोरलेन का निर्माण हो रहा है, वहां तो आसपास के मोहल्लों के घरों में पानी घुस गया है। असुरन से मेडिकल रोड के करीब 300 मकान-दुकान में पानी घुसने से लाखों रुपये के सामान बर्बाद हो गए हैं।

नगर आयुक्त और जीडीए उपाध्यक्ष के आवास के सामने भी घुटने तक पानी लगा हुआ है। जलभराव से परेशान लोग अफसरों को फोन कर रहे हैं। उनका फोन स्विच ऑफ बता रहा है, या फिर कोई रिस्पांस नहीं मिल रहा है।

देर रात से लगातार बारिश

शनिवार की सुबह से हो रही बारिश से पूरे शहर का बुरा हाल है। वहीं रविवार की देर रात से लगातार बारिश हो रही है। जिससे जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। पिछले 24 घंटे में 125 मिमी से अधिक बारिश हुई है।

विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले 15 दिनों में जितनी औसत बारिश का अनुमान था, उतना 24 घंटों में ही हो गया। रविवार को पूरे दिन बारिश के आसार हैं। असुरन-मेडिकल रोड पर फोरलेन निर्माण के अधूरे कार्यों ने आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। भेड़ियागढ़, राप्तीनगर, बशारतपुर आदि मोहल्लों में घुटने तक पानी घुस गया है।

कमिश्नर से शिकायत के बाद टूटी निगम की नींद


भेड़ियागढ़ पार्षद अजय यादव का कहना है कि वार्ड में 500 से अधिक दुकान-मकान में पानी घुस गया है। अधिकारियों का मोबाइल नंबर स्विच ऑफ है। नागरिक परेशान है। इसी तरह राप्तीनगर में पीडब्ल्यूडी द्वारा नाला निर्माण समय से नहीं पूरा करने के चलते सड़कों और घरों में पानी घुस गया है।

स्थानीय पार्षद बृजेश सिंह छोटू ने कमिश्नर रवि एनजी से इस बाबत शिकायत की है। पार्षद का कहना है कि पीडब्ल्यूडी ने नाली निर्माण को लेकर बेपरवाही बरती है। शिकायतों का संज्ञान लिया गया होता तो ऐसे हालात नहीं होती।


स्थानीय नागरिक समीर राय का कहना है कि बारिश के बाद नगर निगम द्वारा वैकल्पिक नाले का निर्माण किया गया है। जिससे कुछ राहत मिली है। शहर के वीआईपी इलाके बेतियाहाता में भी पानी लगा हुआ है। कमिश्नर आवास से लेकर गीडा सीईओ के आवास तक पानी लगने से लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं।

नगर आयुक्त अविनाश सिंह का कहना है कि लगातार हो रही बारिश से कई स्थानों पर जलभराव की शिकातय मिली है। 50 से अधिक पंपिंग सेट से पानी की निकासी की जा रही है।

किसानों के चेहरे खिले

शहरी इलाकों में भले ही बारिश से दुश्वारियां हों लेकिन ग्रामीण इलाकों में किसानों के चेहरे बारिश से चमक गए हैं। लालपुर टीकर के किसान राजीव पांडेय का कहना है कि 250 रुपये प्रति घंटा देकर पंपिंग सेट से सिंचाई कराना पड़ रहा था। बारिश से काफी राहत मिली है।

वहीं मौजा गांव के अरविंद राय ने बताया कि बारिश से छोटे किसानों का भी 2000 से 4000 रुपये तक बच गया है। सूखे जैसे हालात से निकलने में बारिश का योगदान है।



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story