×

Gorakhpur News: गोरखपुर यूनिवर्सिटी में बीए, बीकॉम, बीएससी का कट ऑफ जारी, प्रवेश 16 से

Gorakhpur News: गोरखपुर विश्वविद्यालय प्रशासन ने सत्र 2021-22 में स्नातक के बीए बीएससी बॉयो, बीएससी मैथ, बीकॉम की कट ऑफ (cut off) के साथ काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी कर दिया है।

Purnima Srivastava
Report Purnima SrivastavaPublished By Shweta
Published on: 15 Sep 2021 1:31 PM GMT
गोरखपुर विश्वविद्यालय
X

गोरखपुर विश्वविद्यालय (फोटोः न्यूजट्रैक)

Gorakhpur News: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (DDU)की प्रवेश परीक्षाओं के समापन के साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने सत्र 2021-22 में स्नातक के बीए बीएससी बॉयो, बीएससी मैथ, बीकॉम की कट ऑफ (cut off) के साथ काउंसिलिंग का कार्यक्रम जारी कर दिया है। प्रवेश की काउंसिलिंग (counseling) 16 और 17 सितंबर को सुबह 10 बजे से होगी।

गोरखपुर विश्वविद्यालय (Gorakhpur University) में दाखिले के लिए स्नातक और परास्नातक प्रवेश की परीक्षाओं का आयोजन 26 अगस्त से शुरू हुआ था। स्नातक की प्रवेश परीक्षा 10 सितंबर तो परास्नातक की 14 सितंबर को खत्म हुई है। स्नातक स्तर पर आयोजित बीए, बीएससी मैथ, बीएससी बॉयो और बीकॉम की प्रवेश परीक्षाओं का परिणाम बीते शुक्रवार को विश्वविद्यालय प्रशासन ने घोषित किया था।

जिसके बाद मेरिट लिस्ट (merit list) तैयार की जा रही थी। बुधवार को विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीए, बीकॉम, बीएससी बॉयो, बीएससी मैथ का कट ऑफ जारी करने के साथ काउंसिलिंग कार्यक्रम जारी किया है। बता दें कि प्रवेश परीक्षा के लिए 26 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया था। परीक्षा में 31 केंद्र शासित और राज्यों से 21500 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

एक सीट पर तीन अभ्यर्थियों को बुलाया गया

स्नातक स्तर की एक सीट पर प्रवेश के लिए तीन अभ्यर्थियों को मेरिट के मुताबिक बुलाया जाएगा। कुलपति प्रो. राजेश सिंह (Vice Chancellor Prof. Rajesh Singh) ने सभी सफल अभ्यर्थियों के साथ साथ शिक्षकों, कर्मचारियों और अधिकारियों को भी कम समय में परिणाम घोषित करने पर बधाई दी है। बता दें कि बीएससी मैथ की प्रवेश परीक्षा का आयोजन 26 अगस्त, बीएससी बॉयों की 27, बीकॉम की 28 और बीए की 29 अगस्त को हुई थी।

कट ऑफ और शेड्यूल (cut off and schedule)

बीए- 16/09/2021(10-01 बजे) सभी वर्ग- 154-112 अंक तक, रैंक 198 तक

बीए- 16/09/2021(01-04 बजे) सभी वर्ग - 111-104 तक, रैंक 440 तक

बीए- 17/09/2021(10-01 बजे) सभी वर्ग, 154-112 अंक, रैंक 198 तक

बीए- 17/09/2021(01-04 बजे) सभी वर्ग, 111-104 अंक, रैंक 440 तक

बीएससी मैथ- 16 और 17 सितंबर, (11-2 बजे तक)अनारक्षित वर्गः 94 या इससे अधिक अंक पाने वाले समस्त अभ्यर्थी

बीएससी बायो- 16 और 17 सितंबर, (11-2 बजे तक)अनारक्षित वर्गः 120 या इससे अधिक अंक पाने वाले समस्त अभ्यर्थी

बीकॉम - 16 और 17 सितंबर, (11-2 बजे तक) सभी संवर्ग: 124 अंक तक

Shweta

Shweta

Next Story