×

Gorakhpur Electric Bus News: सीएम सिटी में दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें, लखनऊ में पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

Gorakhpur Electric Bus News: सीएम सिटी गोरखपुर में संचालित होने वाली 25 इलेक्ट्रिक बसों को पीएम नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) लखनऊ से हरी झंडी दिखाएंगे।

Purnima Srivastava
Report Purnima SrivastavaPublished By Chitra Singh
Published on: 11 Sept 2021 12:29 PM IST (Updated on: 11 Sept 2021 12:33 PM IST)
Gorakhpur Electric Bus
X

 इलेक्ट्रिक बसें (फोटो- न्यूज ट्रैक)

Gorakhpur Electric Bus News: सीएम सिटी गोरखपुर में संचालित होने वाली 25 इलेक्ट्रिक बसों को पीएम नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) लखनऊ से हरी झंडी दिखाएंगे। गोरखपुर में पहले से निर्धारित दो रूटों पर 27 सितम्बर से बसें दौड़ने लगेंगी। बसों के किराये (Electric Bus Ka Price) को लेकर 13 सितम्बर को कमिश्नर रवि कुमार एनजी 13 सितम्बर को बैठक करेंगे। इसके साथ ही बसों के चार्जिंग स्टेशन तक सीसी रोड के लिए नगर निगम एक करोड़ रुपये खर्च करेगा।

पीएम द्वारा हरी झंडी दिखाने के बाद तत्काल में 20 बसें गोरखपुर आएंगी। इलेक्ट्रिक बसों के किराये को लेकर कमिश्नर की अध्यक्षता में 13 सितम्बर को बैठक प्रस्तावित है। जिसमें किराया तय किया जाएगा। किराया तय करने वाली कमेटी में कमिश्नर के अलावा जिलाधिकारी, नगर आयुक्त, आरटीओ और रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक शामिल हैं।

नगर निगम के मुख्य अभियंता सुरेश चंद का कहना है कि इलेक्ट्रिक बसों को आगामी 26 सितम्बर को पीएम नरेन्द्र मोदी लखनऊ से रवाना करेंगे। उसके बाद पहले चरण में 20 बसें गोरखपुर आ जाएगीं। इन बसों को पहले से निर्धारित दो रूटों पर संचालित किया जाएगा। शेष 5 बसों को नगर निगम में शामिल हुए 32 गांव को ध्यान में रखते हुए संचालित करने की योजना है।

26 को लखनऊ आएंगे पीएम नरेन्द्र मोदी

पीएम नरेन्द्र मोदी आगामी 26 सितम्बर को नगर विकास विभाग के कार्यक्रम में आ रहे हैं। इसी दौरान नगर आयुक्त अविनाश सिंह नगर निगम सात उल्लेखनीय कार्यों को लेकर पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन देंगे। इसके बाद ही इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई जाएगी।

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने केंद्र एवं राज्य सरकार के सहयोग से शहर में 25 इलेक्ट्रिक बसें संचालित करने की घोषणा की थी। नगरीय परिवहन प्रणाली के तहत शासन ने बसों के संचालन की मंजूरी प्रदान कर नगर निगम प्रशासन के तय रूट भी स्वीकृत कर चुका है।

नगर आयुक्त अविनाश सिंह (फोटो- न्यूज ट्रैक)

कहां होगा इसका चार्जिंग स्टेशन (Gorakhpur Mein Electic Bus Ka charging station Kaha Hoga)

महेसरा में चार्जिंग स्टेशन निर्मित किया जा रहा है। मुख्य सड़क से लेकर चार्जिंग स्टेशन तक सीसी सड़क भी बनेगी। इसपर नगर निगम एक करोड़ खर्च करेगा। 25 सितम्बर से पहले सड़क बन जाएंगी। 6246 वर्ग मीटर एरिया में 11.43 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन चार्जिंग स्टेशन का निर्माण जल्द पूरा हो जाएगा। यहां 5.59 करोड़ रुपए खर्च कर बिजली का कनेक्शन भी लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने बताया कि महेसरा में निर्माणाधीन चार्जिंग स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद अधूरे कार्यों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है। वहां सीसी सड़क भी बनाई जाएगी।

इन रूट पर चलेंगी बसें (Electic Bus Route)

रूट नंबर एक

रानीडीहा तिराहा, एमएमएमयूटी, कूड़ाघाट, गुरुंग तिराहा, आरकेबीके, मोहद्दीपुर चौराहा, विश्वविद्यालय चौराहा, रोडवेज बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, यातायात तिराहा, काली मंदिर, पटेल चौराहा, धर्मशाला फ्लाईओवर, असुरन चौक, एचएन सिंह चौराहा, राप्तीनगर चौराहा, खजांची चौराहा, मुगलहा पेट्रोल पंप, मेडिकल कलेज, झुंगिया गेट, झुंगिया चौराहा तक।

रूट नंबर दो

नौसड़, खजनी रोड, ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी, महेवा मंडी, रुस्तमपुर, दाउदपुर, पैडलेगंज, छात्रसंघ चौराहा, विश्वविद्यालय चौराहा, रोडवेज बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, यातायात तिराहा, धर्मशाला बाजार चौराहा, तरंग क्रासिंग, गोरखनाथ फ्लाईओवर, गोरखनाथ थाना, गोरखनाथ चिकित्सालय, इंडस्ट्रियल स्टेट रोड, बरगदवा तिराहा, महेसरा डिपो तक।



Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story