×

Gorakhpur Hatyakand: मनीष हत्याकांड के बाद पहली बार गोरखपुर पहुंच रहे योगी, डीएम-एसएसपी की सांसें अटकीं

Gorakhpur Hatyakand: मनीष हत्याकांड के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ पहली बार गोरखपुर पहुंच रहे है। कानून-व्यवस्था को लेकर वे करीब 3 बजे अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।

Purnima Srivastava
Report Purnima SrivastavaPublished By Chitra Singh
Published on: 3 Oct 2021 12:32 PM IST (Updated on: 3 Oct 2021 12:54 PM IST)
Yogi Adityanath-Manish Gupta
X

योगी आदित्यनाथ-मनीष गुप्ता (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)

Gorakhpur Hatyakand: कानपुर के रियल इस्टेट कारोबारी मनीष गुप्ता की हत्या के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को पहली बार गोरखपुर पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही वह कानून-व्यवस्था को लेकर करीब 3 बजे अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। जिम्मेदार अफसरों के बेपरवाही से राजनीतिक मुद्दा बने इस मामले और मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया को लेकर अफसर ऊहापोह में हैं। सर्वाधिक मुश्किल जिलाधिकारी विजय किरन आनंद और एसएसपी विपिन टांडा के सामने हैं। सवाल यह है कि बैठक में जब डीएम-एसएसपी मौजूद रहेंगे तो सीएम योगी का उनके प्रति रूख क्या रहता है।

मनीष हत्याकांड में जिलाधिकारी और एसएसपी द्वारा आरोपी पुलिस वालों के खिलाफ मुकदमा नहीं दर्ज कराने को लेकर वायरल वीडियो के बाद सरकार की तो फजीहत हुई ही, दोनों अफसरों की कार्यशैली और संविधान में निष्ठा को लेकर भी सवाल उठे हैं। वहीं अभी तक हत्यारोपी पुलिस वालों की गिरफ्तारी भी नहीं होने से पुलिस प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं। सवाल उठ रहा है कि रामगढ़ताल थानाक्षेत्र में वेटर की पीट-पीट कर हत्या के मामले में छह लोगों को पुलिस जेल भेज चुकी है । तो आखिर हत्यारोपी किस पाताल लोक में हैं, जिन्हें तलाशा नहीं जा पा रहा है।

पाइप लाइन से रसोई गैस की आपूर्ति की देंगे सौगात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गोरखपुरवासियों को पाइप लाइन से घरों तक रसोई गैस (पीएनजी-पाइप्ड नेचुरल गैस) की आपूर्ति की सुविधा की शुरूआत करेंगे। इसके अलावा टोरेंट गैस की तरफ से स्थापित सिटीगेट स्टेशन खानिमपुर समेत 8 सीएनजी फिलिंग स्टेशन का लोकार्पण भी सीएम योगी करेंगे। वहीं सूबे के विभिन्न शहरों में स्थॉपित 13 ऑक्सीजन प्लांट का भी शुभारंभ करेंगे।

सीएम करीब 2.30 बजे बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। एनेक्सी भवन सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे। उसके बाद यहां से सीएम योगी आदित्यनाथ खामिनमपुर के लिए सड़क मार्ग से रवाना होंगे। 4 बजे सीएम खानिमपुर के सिटी गेट स्टेशन पर निर्मित किए गए आयोजन स्थल पर पहुंच जाएंगे। सीएनजी स्टेशन का लोकार्पण करने के साथ पराग डेयरी औद्योगिक कनेक्शन, 8 सीएनजी स्टेशन और 13 पीएसए आक्सीजन प्लांट का उदघाटन करेंगे। सीएम मंच से पांच ग्राहकों को घरेलू कनेक्शन एवं औद्योगिक कनेक्शन का स्वीकृति प्रमाण पत्र पराग डेयरी को सौपेंगे।

भाईजी की जयंती समारोह में शामिल होंगे मुख्यमंत्री

गीता वाटिका में भाईजी हनुमान प्रसाद पोद्दार की 129वीं जयंती 3 अक्तूबर को मनाई जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गीता वाटिका में आयोजित विश्व प्रसिद्ध धार्मिक पत्रिका कल्याण के सम्पादक रहे, गीता प्रेस के संस्थापकों में एक भाईजी हनुमान प्रसाद पोद्दार के 129वीं जयंती समारोह में शामिल होंगे।



Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story