TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Gorakhpur News: नदी की तेज धारा में बहा पुल, गोरखपुर से वाराणसी का सफर हुआ लंबा, किराया भी अधिक देना पड़ रहा

गोरखपुर-वाराणसी हाइवे पर कौडीराम के पास आमी ताल पर बना बिजरा पुल धंसने से बड़े वाहनों का संचलन डायवर्ट कर दिया गया हैं। बड़हलगंज से गोरखपुर रोडवेज से यात्रा करने वाले यात्री को 19 रुपये अधिक किराया देना पड़ रहा हैं। एआरएम दोहरीघाट महेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि बिजरा पुल धंसने से स्थिति खतरनाक हो गई हैं।

Purnima Srivastava
Report Purnima SrivastavaPublished By Deepak Kumar
Published on: 4 Oct 2021 10:22 AM IST
Gorakhpur News: नदी की तेज धारा में बहा पुल, गोरखपुर से वाराणसी का सफर हुआ लंबा, किराया भी अधिक देना पड़ रहा
X

नदी की तेज धारा में बहा पुल। 

Gorakhpur: गोरखपुर-वाराणसी मार्ग पर कौड़ीराम के पास बिजरा पुल के धंसने से भारी वाहनों का आवागमन पिछले चार दिनों से प्रभावित है। कौड़ीराम के आगे धंसे बिजरा पुल के मरम्मत का काम पानी के तेज बहाव के चलते नहीं हो पा रहा है। गोरखपुर से वाराणसी का सफर लंबा हो गया है। रोडवेज बस के साथ भारी वाहन खजनी, गोला होते हुए बड़हलगंज जा रहे हैं। रोडवेज बस के यात्रियों को जहां अधिक दूरी तय करना पड़ रहा है, बल्कि अब किराये में भी 19 रुपये का इजाफा हो गया है।


गोरखपुर-वाराणसी हाइवे पर कौडीराम के पास आमी ताल पर बना बिजरा पुल धंसने से बड़े वाहनों का संचलन डायवर्ट कर दिया गया हैं। बड़हलगंज से गोरखपुर रोडवेज से यात्रा करने वाले यात्री को 19 रुपये अधिक किराया देना पड़ रहा हैं। यात्रियों को 73 रुपए की जगह अब 92 रुपये देना पड़ रहा हैं। एआरएम दोहरीघाट महेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि बिजरा पुल धंसने से स्थिति खतरनाक हो गई हैं। इस कारण बसों को डायवर्ट कर दिया गया हैं। वाराणसी, प्रयागराज, बलिया आदि स्थानों से आने वाली बसों को बड़हलगंज से गोला, उरुवा, सिकरीगंज, खजनी से गोरखपुर यात्रा पर 18 किमी अधिक दूरी तय करनी पड़ रही है। जिसके कारण किराये में 19 रुपये की वृद्धि हुई हैं।

वहीं, परिवर्तित रूट से आने वाली बसें जो बड़हलगंज, गगहा, कौड़ीराम, बांसगांव, खजनी होकर जा रही हैं उन्हें 7 किमी अधिक चलना पड़ रहा हैं। जिसके चलते 8 रुपये किराए में वृद्धि हुई हैं। अधिकारियों का कहना है कि जब तक पुल पूरी तरह ठीक होकर सुरक्षित नहीं हो जाता तब तक ऐसे ही डायवर्ट होकर बसें चलेंगी। वहीं, नकबैठा पुल की स्थिति और खराब हो गई। छोटी गाड़ियां ऑटो कार का संचालन जनता के लिए चल रहा है, लेकिन बड़ी गाड़ियां नौसढ़ से खजनी होते हुए बांसगांव कौड़ीराम से आगे गगहा बड़हलगंज जा रही हैं। एनएचएआई के परियोजना निदेशक सीएम द्विवेदी का कहना है कि हाइवे को फोरलेन बनाने का काम जारी है। बिजरा के बगल में फोरलेन के लिहाज से नया पुल बन रहा है, जिसके करीब दो माह में पूरा होने की उम्मीद है। इसके बाद इस वर्षों पुराने पुल से लोगों को निजात मिल जाएगी।


मझरिया पुल की सड़क में गड्ढे से खतरा

पीपीगंज-मझरिहा मार्ग पर मझरिहा ‌पुल पर बनी सड़क बारिश के कारण धंस गई है। करीब पांच मीटर लंबाई में सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई हैं। जिससे आये दिन उसी गड्ढे में वाहन गिर रहें हैं। पूर्व जिला पंचायत सदस्य अखिलेश उर्फ भोला यादव के नेतृत्व में लोगों ने पीडब्ल्यूडी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुल के निर्माण की मांग की। लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं हुई है। भोला यादव ने कहा कि पीडब्ल्यूडी किसी हादसे का इंतजार कर रहा है।


पानी के तेज बहाव में पुल बहने से 50 गांव मुश्किल में

झुमिला-सांऊखोर मार्ग पर तेज बहाव के चलते पुलिया एक बार फिर बह गई है। जिससे 50 से अधिक गांव के लोगों की आवाजाही बाधित हो गई है। पिछले वर्ष भी यह पुल बह गया था। स्थानीय लोगों के मुताबिक पिछले वर्ष पीडब्ल्यूडी ने सीमेंट की पाइप डाल कर पुल को चलने लायक बनाया था। पानी निकासी के लिए लगाई गई सीमेंट की पाइप भी बह गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अब पुल के बह जाने से 50 से अधिक गांव की बड़ी आबादी कस्बे से कट गई है।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story