×

Gorakhpur News: गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कोरोना की एंट्री, न्यू ईयर पार्टी करने वाले डॉक्टर परिवार के चार सदस्य संक्रमित

Gorakhpur News: कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे में गोरखपुर में 14 संक्रमित मिले हैं।

Purnima Srivastava
Report Purnima SrivastavaPublished By Monika
Published on: 5 Jan 2022 3:27 PM IST
BRD Medical College
X

बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कोरोना की एंट्री (फोटो : सोशल मीडिया )

Gorakhpur News: मेट्रोपोलिटन शहर का दर्जा हासिल करने वाले गोरखपुर (Gorakhpur) में कोरोना (coronavirus) के मामलों को काफी तेजी देखी जा रही है। गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज (Baba Raghav Das Medical College) में कोरोना की एंट्री हो गई है। कैंपस में न्यू ईयर पार्टी करने वाले एक डॉक्टर और उनके परिवार के तीन अन्य सदस्यों के कोरोना संक्रमित होने से हड़कंप मच गया है। इसके पहले गोरखपुर के प्रतिष्ठित उद्यमी परिवार के 9 सदस्य कोरोना संक्रमित (corona infected) मिले हैं।

कोरोना की तीसरी लहर (corona third wave) का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे में गोरखपुर में 14 संक्रमित (14 corona case gorakhpur) मिले हैं। सर्वाधिक चिंताजनक यह है कि गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज में भी संक्रमण की पुष्टि हो गई है। मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर के साथ उनके परिवार के तीन अन्य सदस्य भी संक्रमित हुए हैं। उनकी नौकरानी को भी संक्रमण हो गया है। डॉक्टर 31 दिसम्बर की रात में कैंपस में हुए न्यू ईयर पार्टी में शामिल हुए थे। मामला सामने आने के बाद पार्टी में शामिल हुए सभी डॉक्टरों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है। संक्रमित होने वाले सभी लोगों को डबल डोज लग चुकी है।

उद्यमी परिवार के नौ सदस्य भी संक्रमित

गोरखपुर के प्रतिष्ठित उद्यमी परिवार के नौ सदस्य भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसके बाद उनकी फैक्ट्री के कर्मचारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है। जानकारों का कहना है कि न्यू ईयर पार्टी या फिर मेट्रो सिटी से आने वालों में कोरोना के मामले अधिक हैं।

स्टेशन पर एक घंटे में 70 का चालान

मास्क न पहनने वालों के खिलाफ स्टेशन पर सख्ती बढ़ा दी गई है। बुधवार को सुबह से ही जांच टीम इस अभियान में लग गई और सुबह सात से आठ बजे तक 70 यात्रियों का बिना मास्क में चालान कर दिया। इन यात्रियों से जुर्माने के रूप में 14 हजार रुपये वसूले गए। डीसीआई नितिन श्रीवास्तव ने बताया कि बार-बार एनाउंस करने और हिदायत देने के बाद भी अधिकतर लोग बिना मास्क के ही चल रहे हैं। ऐसे में जुर्माना लगना पड़ रहा है। यह अभियान रोजाना चलता रहेगा।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story