×

Gorakhpur News: सीएम सिटी गोरखपुर आने से पहले जरूर पढ़ लें ये खबर, वरना मुश्किल में फंसेंगे

Gorakhpur News: ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार (27 दिसम्बर, 2021) को ट्रायल के रूप में रूट डायवर्जन को लागू किया है। अब शहर में रोडवेज या प्राइवेट बसों की एंट्री नहीं होगी।

Purnima Srivastava
Report Purnima SrivastavaPublished By Monika
Published on: 27 Dec 2021 5:16 AM GMT
CM City Gorakhpur
X

गोरखपुर में ट्रैफिक (फोटो : सोशल मीडिया )

Gorakhpur News: सीएम सिटी गोरखपुर (CM City Gorakhpur ) में एम्स, खाद कारखाना समेत अन्य आर्थिक गतिविधियों के बढ़ने के बाद ट्रैफिक जाम (traffic jam) बड़ी समस्या बन गई है। जिम्मेदार अधिकारी रोज प्लानिंग कर रहे हैं, लेकिन कोई निदान नहीं निकल रहा है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस (traffic Police) ने सोमवार (27 दिसम्बर, 2021) को ट्रायल के रूप में रूट डायवर्जन (diversion) को लागू किया है। अब शहर में रोडवेज या प्राइवेट बसों की एंट्री नहीं होगी। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, वन-वे / डायवर्जन समय प्रातः 08.00 बजे से रात्रि 08:00 बजे तक लागू रहेगा।

रोडवेज और प्राइवेट बसों के लिए ये है व्यवस्था (arrangement for roadways private buses)

- लखनऊ व वाराणसी की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें नौसड़ बस अड्डा पर खड़ी होगी ।

- कुशीनगर व देवरिया की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें देवरिया बाईपास होते हुये हनुमान मंदिर तिराहे से दाहिने तरफ मुडकर नौकायन होते हुये चम्पा देवी पार्क में खड़ी होगी ।

- फरेन्दा, सोनौली व महराजगंज की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें राप्तीनगर डिपों में खड़ी होगी ।

-सहजनवाँ व बड़हलगंज की तरफ से आने वाली प्राइवेट बसें बाघागाड़ा पर खड़ी की जायेगी।

-देवरिया की तरफ से आने वाली प्राइवेट बसें रामनगर करजहा पर खड़ी होगी ।

-कुशीनगर से आने वाली प्राइवेट बसें जगदीशपुर कोनी पर खड़ी होगी ।

-महराजगंज की तरफ से आने वाली प्राइवेट बसें मेडिकल कालेज के पास खड़ी होगी ।

-सोनौली व फरेन्दा की तरफ से आने वाली प्राइवेट बसें महेसरा पुल के पास खड़ी होगी ।

अन्य वाहनों के लिए व्यवस्था (Arrangements for other vehicles)

- नौसढ़ तिराहा व नौकायन तिराहा की तरफ से पैडलेगंज चौराहा को आने वाला यातायात छात्र संघ चौराहा , विश्वविद्यालय चौराहा , मोहद्दीपुर चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएगा ।

- कूड़ाघाट व कौवाबाग तिराहा की तरफ से मोहद्दीपुर को आने वाला यातायात मोहद्दीपुर चौराहे से पैडलेगंज चौराहा , छात्र संघ चौराहा , विश्वविद्यालय चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएगा , मोहद्दीपुर चौराहा से विश्वविद्यालय चौराहे की तरफ प्रतिबंधित रहेगा।

- छात्रसंघ चौराहे से पैडलेगंज चौराहा तरफ जाने वाला यातायात प्रतिबन्धित रहेगा, यह यातायात विश्वविद्यालय चौराहा, मोहद्दीपुर चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेगा ।

- विश्ववविद्यालय चौराहे से छात्रसंघ चौराहे की तरफ आने वाला यातायात प्रतिबन्धित रहेगा, यह यातायात मोहद्दीपुर चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेगा।

-शास्त्री चौराहे से अम्बेडकर चौराहे की तरफ जाने वाला यातायात प्रतिबन्धित रहेगा , यह यातायात कचहरी चौराहा होकर अपने गन्तव्य की ओर जायेगा ।

–अम्बेडकर चौराहे से नौसड़ की तरफ जाने वाला यातायात अम्बेडकर चौराहे से एडीजी तिराहा से दाहिने मुड़कर बेतियाहाता होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेंगे।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story