TRENDING TAGS :
Gorakhpur News: गोरखपुर में नहीं दिखेगा कूड़ा, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का शिलान्यास करेंगे सीएम योगी
Gorakhpur News: योगी आदित्यनाथ रक्षाबंधन के बाद नगर निगम से जुड़ी 113 करोड़ 82 लाख 39 हजार रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे।
Gorakhpur News: गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रक्षाबंधन के बाद नगर निगम से जुड़ी 113 करोड़ 82 लाख 39 हजार रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। इसमें 31 करोड 57 लाख रुपये की लागत से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का भी शिलान्यास शामिल है। अधिकारी उम्मीद जता रहे हैं कि प्लांट के बनने से शहर में कूड़ों का अंबार नहीं दिखेगा। इसके साथ ही राज्य स्मार्ट सिटी में शामिल गोरखपुर शहर में इंटेलिजेंस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आइटीएमएस) के लिए 50.25 करोड़ रुपये स्वीकृत हो चुके हैं।
सालिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट पर 3157.90 लाख के होंगे। गोरखपुर शहर में रोज 600 मिट्रिक टन कूड़ा निकलता है। लेकिन इसके निस्तारण की कोई व्यवस्था नहीं है। फिलहाल महेवा बंधे पर कूड़ा गिराया जा रहा है, जिसे लेकर ग्रामीणों की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। नगर निगम ने नागरिकों से नवम्बर तक की मोहलत मांगी है।
ट्रैफिक सिस्टम पर खर्च होंगे 50 करोड़
शहर में जलापूर्ति कार्य पर 1414.12, आइटीएमएस पर 5025.00 लाख, डूडा से 24 सड़कों के शिलान्यास पर 417.45 लाख, महादेवपुरम से रामगढ़ताल नाला का लोकार्पण 814.29 लाख से होगा। आंबेडकर चौक से फिराक चौराहा तक सड़क 44.41, फिराक चौराहा से रुस्तमपुर तक सीसी सड़क 169.39, नहर रोड से सीबी सिंह के मकान तक सीसी सड़क 9.99, वार्ड 65 में खड़ंजा व नाली निर्माण 21.15 लाख, वार्ड 30 व 65 में सीसी सड़क निर्माण 57.32 लाख, वार्ड 10 में सीसी सड़क का निर्माण 44.82, वार्ड 16 में सड़क, नाली व पटरी इंटरलाकिंग 36.83, मंदिर परिसर में सड़क चौड़ीकरण व नाली निर्माण 144.72, कैंसर अस्पताल तक सड़क निर्माण पर 25.00 रुपये खर्च होंगे।
25 करोड़ से होगा शहर का विकास
15वें वित्त आयोग से शहर के विकास कार्यों के लिए 12 करोड़ 50 लाख रुपये मिले हैं। इससे पहले 15वें वित्त आयोग से 25 करोड़ रुपये मिल चुके हैं। रुपये मिलने के बाद नगर निगम प्रशासन पार्षदों से प्रस्ताव लेने की तैयारी में जुट गया है। जलभराव से शहरियों को निजात दिलाने के लिए इस बार अफसरों का ज्यादा जोर नाली व नाले के निर्माण पर है। नगर आयुक्त अविनाश सिंह का कहना है कि 113 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कराने की तैयारी है। शहर के कूड़े के सुरक्षित निस्तारण के साथ ही कूड़े से खाद व अन्य जनउपयोगी सामान तैयार किया जाएगा।