TRENDING TAGS :
Gorakhpur News : गोरखपुर में विपक्ष पर सीएम योगी का हमला, पूर्व की सरकारों में नहीं थी विकास की सोच
Gorakhpur News : सीएम योगी रविवार शाम मानबेला में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंर्तगत निर्मित 1500 आवासों के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे।
Gorakhpur News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने पूर्व की सरकारों और सम्प्रति विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में पहले भी सरकारें आती थीं लेकिन तब गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिलाओं के विकास को लेकर कोई सोच नहीं थी। कोई भी योजना बनती थी तो उसका आधार व्यक्ति या जाति देखकर तय किया जाता था। पर, अब ऐसा नहीं होता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सबका साथ, सबका विकास का जो मंत्र दिया, उसका लाभ प्रत्येक तबके को मिल रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister Housing Scheme) समेत सभी योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग को बिना भेदभाव प्रदान किया जा रहा है।
सीएम योगी रविवार शाम मानबेला में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंर्तगत निर्मित 1500 आवासों के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने 15 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबी व कब्जा प्रमाणपत्र भी प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 43 लाख परिवारों को पीएम आवास योजना का लाभ दिया गया है। इस अवसर पर स्वागत संबोधन में सांसद रविकिशन शुक्ल ने कहा कि संसाधन वही और सिस्टम वही है जो पूर्व की सरकारों में था। तब लूट खसोट में लिप्त सत्ताधीश विकास का रोना रोते थे। आज ईमानदारी और कर्मठता से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश को देश का नम्बर एक प्रदेश बना दिया। उन्होंने कहा कि यह अभी से तय हो गया है कि 2022 में प्रचंड बहुमत से योगी जी दोबारा मुख्यमंत्री बन रहे हैं।
सांसद रविकिशन ने ट्विटर पर आज वायरल पीएम मोदी और सीएम योगी की फोटो का जिक्र करते हुए कहा कि यह बदलते भारत के बदलते उत्तर प्रदेश की तस्वीर है। पीएम मोदी, सीएम योगी के कंधे पर हाथ रखकर चल रहे हैं, इसे देख समूचा जनसमुदाय गदगद है। कार्यक्रम को राज्यसभा सदस्य जयप्रकाश निषाद, नगर विधायक डॉ राधामोहन दास अग्रवाल, पिपराइच के विधायक महेंद्रपाल सिंह ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जीडीए उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह ने इस आवासीय परियोजना के बारे में मूलभूत जानकारी दी। आभार ज्ञापन जीडीए सचिव यूपी सिंह ने किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती साधना सिंह, महापौर सीताराम जायसवाल, विधायक फतेह बहादुर सिंह, डॉ राधामोहन दास अग्रवाल, महेंद्रपाल सिंह, बिपिन सिंह, शीतल पांडेय, मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी, जिलाधिकारी विजय किरन आनंद, नगर आयुक्त अविनाश सिंह, नगर निगम के उपसभापति ऋषि मोहन वर्मा, जीडीए बोर्ड के सदस्य दुर्गेश बजाज, पवन त्रिपाठी, राधेश्याम श्रीवास्तव, भाजपा के महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता आदि मंच पर मौजूद रहे।
डूडा ने किया सत्यापन, जीडीए ने कराया निर्माण
मानबेला में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत गोरखपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 1500 मकानों का निर्माण 32 ब्लॉकों में मल्टीस्टोरी बिल्डिंग के रूप में कराया गया है। लाभार्थियों का चयन व सत्यापन जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) की तरफ से किया गया है।
शानदार अपार्टमेंट के खूबसूरत फ्लैट्स
जीडीए द्वारा सारे आवास एक शानदार अपार्टमेंट के खूबसूरत फ्लैट के रूप में विकसित किए गए हैं। आरसीसी फ्रेम पर चारमंजिला निर्माण सीलन प्रूफ है। सभी आवास फ्लोर टाइल्स से सुसज्जित हैं तो दीवारों पर प्लास्टर के बाद अपेक्स वेदर कोटिंग भी कराई गई है।
आवंटन में सबका साथ, सबका विकास का फार्मूला
मानबेला में बने पीएम आवास आवंटन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप सबका साथ, सबका विकास के फार्मूले का ध्यान रखा गया है। अब तक आवंटित 1425 आवासों में 281 अनुसूचित जाति, 12 अनुसूचित जनजाति, 394 अन्य पिछड़ा वर्ग तथा 738 सामान्य वर्ग के पात्र लोगों को दिए गए हैं। यही नहीं सभी वर्गों में कुल मिलाकर दस प्रतिशत आवास (149) मुस्लिम अल्पसंख्यक समुदाय को आवंटित किए गए हैं।
आवंटियों को मुफ्त वाईफाई की सुविधा भी जल्द
पीएम आवास योजना (शहरी) से मानबेला में बने आवासों के आवंटियों को बहुत जल्द मुफ्त वाईफाई की भी सुविधा मिलने लगेगी। जीडीए उपाध्यक्ष की पहल पर वाईफाई सेवा प्रदाता कम्पनी जिओ ने इसके लिए सहमति दे दी है। वाईफाई इंस्टालेशन का काम शीघ्र ही हो जाएगा।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021