×

Gorakhpur News: योगी का इशारों-इशारों में सपा अध्यक्ष अखिलेश पर निशाना, विभाजनकारी राजनीति ने यूपी को पीछे किया

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुरवासियों को करोड़ों की परियोजनाओं का तोहफा दिया है, उन्होंने गोरखपुर में कई परियोजनाओं सीएम ने किया शिलान्यास और लोकार्पण किया।

Purnima Srivastava
Published on: 19 Dec 2021 2:55 PM GMT
Gorakhpur News: Yogis gestures at SP President Akhilesh, said, divisive politics has put UP behind
X

गोरखपुर: सीएम योगी ने किया परियोजनाओं का शिलान्यास, छात्र- छात्राओं को बांटे टेबलेट

Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने इशारों में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP President Akhilesh Yadav) पर हमला करते हुए कहा कि सस्ती लोकप्रियता की विभाजनकारी राजनीति ने आमजन को विकास से वंचित किया था। समाज को जाति, मत, मजहब, क्षेत्र और भाषा के खांचों में बांटकर विकास संभव नहीं है। विकास समग्रता में होना चाहिए क्योंकि विकास का कोई विकल्प नहीं होता। गोरखपुर के हुए तीव्रतम विकास को रेखांकित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब आप सब कह सकते हैं, मुस्कुराइए कि आप गोरखपुर में हैं।

सीएम योगी रविवार शाम गोरखपुरवासियों को (gift to the people of gorakhpur) 955 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। रामगढ़ताल क्षेत्र (Ramgarhtal area) स्थित महंत दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की 933 करोड़ तथा लोक निर्माण विभाग व ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की 22 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने समग्र विकास की परिकल्पना (holistic development vision) के साकार उदाहरण स्वरूप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों लोकार्पित बाबा विश्वनाथ धाम परियोजना का उल्लेख किया। कहा कि आप सबने काशी में बाबा विश्वनाथ धाम का लोकार्पण देखा होगा।

वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शिव की पूजा तो की ही, धाम को बनाने में अपना श्रम समर्पित करने वाले श्रमिकों की भी उपासना की, उनका सम्मान किया। इसके पहले भी प्रधानमंत्री ने प्रयागराज के महाकुम्भ में मां गंगा की धारा में डूबकी लगाने के साथ स्वच्छताकर्मियों का पाद प्रक्षालन (पांव पखारना) किया। पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने ऐसा प्रेरणादायी कार्य किया।


सीएम योगी ने कहा कि हमें भी समाज के हर तबके के साथ ऐसे कार्यक्रमों से जुड़ना होगा। विकास परियोजनाओं के शिलान्यास-लोकार्पण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री सीएम योगी ने विनोदी मुद्रा में कहा कि रविकिशन (सांसद) यहां हुए विकास के कारण ही फिल्मों की शूटिंग कर पा रहे हैं।

इस अवसर पर सांसद रविकिशन शुक्ल, महापौर सीताराम जायसवाल, विधायकगण डा. राधामोहन दास अग्रवाल, बिपिन सिंह, महेंद्रपाल सिंह, संत प्रसाद, श्रीमती संगीता यादव, शीतल पांडेय, जीडीए बोर्ड के सदस्य राधेश्याम श्रीवास्तव, दुर्गेश बजाज, पवन त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, जिलाधिकारी विजय किरन आनंद, जीडीए उपाध्यक्ष प्रेमरंजन सिंह समेत कई अधिकारी आदि मौजूद रहे।

किसानों को मिलेगी सस्ती यूरिया

सात दिसंबर को पीएम मोदी के हाथों लोकार्पित खाद कारखाना (fertilizer factory) व एम्स का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अब इस खाद कारखाना से किसानों को भरपूर, सस्ते में और घर में ही खाद उपलब्ध होगी। साथ ही इससे बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन भी होगा। एम्स जैसाबेहतरीन चिकित्सा का केंद्र मिल जाने से इंसेफेलाइटिस सदा के लिए समाप्त हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने शीघ्र ही रामगढताल क्षेत्र में विश्व स्तरीय वाटर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स और नगर निगम के नए सदन भवन का लोकार्पण किये जाने की भी जानकारी दी। साथ ही लोगों से अपील की कि नागरिक विकास कार्यक्रमों में भरपूर योगदान दें।

दृष्टिबाधित बच्चों में स्पेशल टैबलेट का किया वितरण (distribution of tablets)

महंत दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिव्यांग बच्चों को स्पेशल टैबलेट व अन्य उपकरण भी वितरित किए। गोरखपुर मंडल के 414 दृष्टिबाधित बच्चों को अनुकूलित टेबलेट प्रदान किया गया। साथ ही 100 दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, 212 बच्चों को स्पेशल व्हील चेयर, 264 मानसिक मंदित बच्चों को एमआर किट, 316 बच्चों को श्रवण यंत्र, 55 को ब्रेल किट तथा 116 को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत लैपटॉप का भी वितरण किया गया। इन सभी योजनाओं के पांच से दस लाभार्थियोंं को सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) ने मंच पर अपने हाथों से टैबलेट, लैपटाप, श्रवण यंत्र, ब्रेल किट, एमआर किट प्रदान किए। इस दौरान उन्होंने बच्चों से उनकी शिक्षा के बारे में बेहद आत्मीयता से पूछा और उन्हें खूब आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।


इन परियोजनाओं सीएम ने किया शिलान्यास (Foundation stone laid for projects)

- ग्रीनवुड अपार्टमेंट-358.36 करोड़ रुपये

- गोरक्ष एन्क्लेव- 50.30 करोड़ रुपये

- राप्ती ग्रीन्स- 40.61 करोड़ रुपये

- नगर क्षेत्र के 12 स्कूल -62 लाख रुपये

- 32 गांवों में सड़क, नाली- 103.58 करोड़ रुपये

इन परियोजनाओं का किया लोकार्पण (Projects launched)

- लेक व्यू आवास योजना - 85.52 करोड़ रुपये

- लोहिया एन्क्लेव प्रथम चरण - 140.66 करोड़ रुपये

- लोहिया एन्क्लेव द्वितीय चरण - 72.10 करोड़ रुपये

- अवस्थापना निधि के काम - 18 करोड़ रुपये

- 22 अन्य कार्य - 22 करोड़ रुपये

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story