×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Gorakhpur News: गोरखपुर विकास प्राधिकरण बनाएगा शहर की सबसे ऊंची बिल्डिंग, 11 मंजिली बिल्डिंग में होंगे 440 फ्लैट

Gorakhpur News: गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) रामगढ़झील और चिड़ियाघर से सटे एक और ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट लांच करने जा रहा है। आवासों की कीमत 66.20 लाख रुपये लेकर एक करोड़ 35 लाख 18 हजार रुपये तक के आवास होंगे।

Purnima Srivastava
Published on: 16 Dec 2021 8:36 PM IST
Gorakhpur News: Gorakhpur Development Authority will build the citys tallest building, 440 flats will be in 11-storey building
X

गोरखपुर विकास प्राधिकरण: हाउसिंग प्रोजेक्ट लांच, ग्रीन वुड अपार्टमेंट में 440 आवास

Gorakhpur News: गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) (Gorakhpur Development Authority) 20 दिसम्बर को पूर्वांचल के लोगों को नये वर्ष का तोहफा (gift of the News year) देने जा रहा है। जीडीए रामगढ़झील और चिड़ियाघर से सटे (Adjacent to GDA Ramgarh Lake and Zoo) एक और ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट लांच करने जा रहा है। बौद्ध संग्रहालय एवं चिड़ियाघर (Zoo Gorakhpur) की चहारदिवारी के बीच करीब सात एकड़ जमीन पर प्रस्तावित ग्रीन वुड अपार्टमेंट में 440 आवास होंगे। इसमें टू बीएचके से लेकर फोर बीएचके आवास शामिल हैं। सोमवार से आवासों की आनलाइन बुकिंग शुरू हो जाएगी और 31 जनवरी, 2022 तक बुकिंग करा सकेंगे।

जीडीए का हाउसिंग प्रोजेक्ट

जीडीए ने तीन ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट लांच करने की घोषणा की थी। इनमें से चंपा देवी पार्क (Champa Devi Park) के पास गोरक्ष एन्क्लेव को लांच किया जा चुका है। अधिकतर आवासों की बुकिंग भी हो चुकी है। इस प्रोजेक्ट की सफलता के बाद ग्रीन वुड अपार्टमेंट लांच किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट में पांच पार्क भी बनाए जाएंगे। पार्किंग की बेहतर व्यवस्था होगी। एक टावर में बेसमेंट, स्टिल्ट (भूतल) के अतिरिक्त 11 तल बनाए जाएंगे। लिफ्ट व सीढ़ियों की पर्याप्त व्यवस्था होगी।

जीडीए द्वारा बनाया जाने वाला यह अब तक का सबसे ऊंचा टावर होगा। आवासों का क्षेत्रफल बालकनी सहित करीब 797 वर्ग फीट से लेकर 1695 वर्ग फीट तक होगा। कीमत 66.20 लाख रुपये लेकर एक करोड़ 35 लाख 18 हजार रुपये तक के आवास होंगे। जीडीए उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह ने बताया कि ग्रीन वुड अपार्टमेंट को सोमवार को लांच किया जाएगा। इसके लिए सोमवार से बुकिंग की जा सकती है। 31 जनवरी, 2022 अंतिम तिथि होगी। इस परियोजना के अंतर्गत बनाए जाने वाले प्रत्येक टावर 11 तल के होंगे।

66 लाख से लेकर 1.35 करोड़ के हैं फ्लैट

इस योजना में थ्री बीएचके आवास तीन तरह के बनाए जाएंगे। इसे टाइप ए, बी व सी के रूप में बनाया जाएगा। क्षेत्रफल के साथ इनकी कीमतों में भी अंतर होगा। तीनों प्रकार के 88-88 आवास बनाए जा रहे हैं। इसी तरह फोर बीएचके एवं टू बीएचके के भी 88-88 आवास ही बनाए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट में सभी आवासों को अलग-अलग बनाने की योजना है। फोर बीएचके आवास का क्षेत्रफल बालकनी सहित करीब 1695 वर्ग फीट एवं कीमत जीएसटी सहित एक करोड़ 35 लाख 18 हजार रुपये होगी। थ्री बीएचके टाइप ए आवास का क्षेत्रफल करीब 1556 वर्ग फीट एवं कीमत एक करोड़ 24 लाख 13 हजार रुपये होगी। थ्री बीएचके टाइप बी के आवास का क्षेत्रफल करीब 1396 वर्ग फीट एवं कीमत एक करोड़ 12 लाख 45 हजार रुपये होगी। थ्री बीएचके टाइप सी के आवास का क्षेत्रफल 1250 वर्ग फीट एवं कीमत एक करोड़ एक लाख 18 हजार रुपये होगी। टू बीएचके आवास का क्षेत्रफल 797 वर्ग फीट एवं कीमत करीब 66.20 लाख रुपये होगी।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story