×

Gorakhpur News: योगी की मौजूदगी में आरएमडी ने तोड़ी चुप्पी, बोले: राधामोहन साये की तरह योगी जी के साथ खड़ा रहेगा

Gorakhpur News: गोरखपुर के सिविल लाइंस स्थित एक मैरेज हाल में पदाधिकारी बैठक को संबोधित करते हुए आरएमडी ने खुद को पार्टी का समर्पित और ईमानदार कार्यकर्ता बताया। डॉ अग्रवाल ने कहा, ‘इस चुनाव में राधामोहन साये की तरह योगी जी के साथ खड़ा रहेगा।’

Purnima Srivastava
Report Purnima SrivastavaPublished By Deepak Kumar
Published on: 3 Feb 2022 9:01 PM IST
Gorakhpur News
X

गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ।

Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aditanath) के गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र (Gorakhpur City Assembly Constituency) से चुनाव (UP Election 2022) लड़ने के पार्टी के निर्णय का स्वागत करते हुए नगर विधायक डॉ राधामोहन दास अग्रवाल (Municipal MLA Dr. Radhamohan Das Agrawal) ने कहा कि हम सब मिलकर योगी जी को ऐतिहासिक जीत दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि 2002 में जब मैं चुनाव जीता था तो मुझे भ्रम नहीं था कि मैं चुनाव जीता हूं, मुझे बखूबी यह ध्यान था वह जीत योगी जी की थी। नगर विधायक ने चुनाव दर चुनाव अपने जीत की मार्जिन का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ माह पहले उन्होंने इस बार अपनी जीत एक लाख वोटों के मार्जिन से होने का दावा किया था। जब राधामोहन एक लाख से जीत का विश्वास कर सकता है तो अब तो खुद योगी आदित्यनाथ यहां चुनाव मैदान में होंगे तो हम सबके प्रयास से पूरे प्रदेश की ऐसी ऐतिहासिक जीत होनी तय है।

चुनाव में राधामोहन साये की तरह योगी जी के साथ खड़ा रहेगा

योगी की मौजूदगी में गोरखपुर के सिविल लाइंस (Civil Lines of Gorakhpur) स्थित एक मैरेज हाल में पदाधिकारी बैठक को संबोधित करते हुए आरएमडी (RMD) ने खुद को पार्टी का समर्पित और ईमानदार कार्यकर्ता बताया। डॉ अग्रवाल (Municipal MLA Dr. Radhamohan Das Agrawal) ने कहा, 'इस चुनाव में राधामोहन साये की तरह योगी जी के साथ खड़ा रहेगा।' उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aditanath) को खुद अपने चुनाव प्रचार में आने की आवश्यकता नहीं है। हमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aditanath) चाहिए, इसलिए योगी जी निश्चिंत होकर पूरे प्रदेश में चुनाव प्रचार करें। यहां कल्पना से अधिक ऐतिहासिक जीत की गारंटी है।

बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री एवं राज्यसभा सदस्य शिव प्रताप शुक्ला (Rajya Sabha member Shiv Pratap Shukla) ने कहा कि कोविड संकट के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aditanath) ने खुद की परवाह किए बिना कोरोना पीड़ितों की सुध ली। ऐसे समय मे जब विपक्ष के नेता घरों में वैठे थे, योगी कोरोना पीड़ितों के बीच थे। संपूर्ण भारत में उत्तर प्रदेश के कोरोना प्रबंधन की तारीफ की गईम विश्व स्वास्थ्य संगठन जैसी संस्था ने भी योगी सरकार के कोरोना प्रबंधन की सराहना की। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार ने अभूतपूर्व कार्य किया है। उन्होंने चुनाव में सभी बूथ अध्यक्षों व पन्ना प्रमुखों को महत्वपूर्ण कड़ी बताते हुए एक-एक बूथ पर ध्यान देने पर जोर दिया।

पदाधिकारी बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह (BJP Regional President Dr Dharmendra Singh) ने कहा कि 2017 के पहले उत्तर प्रदेश और गोरखपुर की तस्वीर कैसी थी और आज क्या कायाकल्प हुआ है, इसे सभी जानते हैं। सीएम योगी की अगुवाई में पांच साल में विकास के जो कार्य हुए हैं, वह पूर्व की सरकारों के पचास साल पर भारी हैं। उन्होंने कहा कि गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र (Gorakhpur City Assembly Constituency) से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aditanath) की एकतरफा और रिकार्ड जीत सुनिश्चित है।अब हम सभी को अपने-अपने बूथ को पूरी तरह सपा-बसपा मुक्त बूथ बनाना है।

अवसर पर ये रहे मौजूद

इस अवसर पर महापौर सीताराम जायसवाल, गोरखपुर ग्रामीण के विधायक बिपिन सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में गोरखपुर के चतुर्दिक विकास का विस्तार से उल्लेख किया। स्वागत संबोधन महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, संचालन अच्युतानंद शाही व आभार ज्ञापन महानगर महामंत्री ओमप्रकाश शर्मा ने किया। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरविंद मेनन, भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री एवं पूर्व एमएलसी विनोद पांडेय, पूर्व महापौर श्रीमती अंजू चौधरी, शहर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी विवेकानंद वर्मा, देवेश श्रीवास्तव, विश्वजितांशु सिंह आशु, प्रदीप निषाद समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी मंडल शक्ति, केंद्र व बूथ स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story